झूठे मतलबी रिश्ते शायरी: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप, में उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे। तो दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसी शायरी लेकर आया हूं जिसे पढ़कर आपको अच्छा जरूर लगेगा और आप इन शायरियों को कुछ अपने जीवन के मतलबी लोगो के साथ जरूर साँझा करेंगे।
मतलबी रिश्ते शायरी
आप सब ये तो जानते ही होंगे की आजकल के रिश्ते बस दिखावे के होते है। और लोग रिश्ते भी अपने मतलब के लिए बनाते है, आपको इस मतलबी दुनिया में एकदम ध्यान से रहना होगा और लोगो को अपनी समझ बुझ से परखना होगा। अगर आपका सामना भी कुछ स्वार्थी लोग से हुआ है तो उनके लिए आप ये दिखावे के रिश्ते शायरी लिख सकते है।
अपने मतलब की बारी आई तो सब रिश्ते अच्छे लगने लगे,
जब अपनों की बारी आई तो सब बुरे लगने लगें।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।
यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा।
भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,
तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया।Latest Mehndi Design Royalmehndi
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में।
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं।
जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
कई बार वो लोग रिश्तों की कीमत समझते हैं
जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। Click here for all about fb video download
जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं।
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हैं,
लोग भी धोखेबाज और मतलबी ज़माने हे,
पीड़ा ही मिलती हर कदम यहाँ,
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब अनजाने हे।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें।
संसार की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है मेरे जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
यादें उनकी जब भी आती है,
उनके जितना मतलबी और कोई नही,
हर बार बता कर जाती है।
ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें।
मत सोच दुनिया का भला,
यहां सब अपनी अपनी करते है,
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नही,
बस अपनी खुशी से मतलब रखते है।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से,
कुछ अपनो की मेहरबानी से,
हम भी मतलबी हो गए।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है।
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।
ये संग दिलो की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरो से गिराने के लिए!
घमंडी रिश्तेदार शायरी
घमंड था मुझे बहोत की मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।
किस बात पर रिश्तेदार इतने घमंडी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब की एक छोटी सी कहानी हे।
दोस्तों आपको अगर कभी भी जरूरत पढ़े तो दोगले लोग अपनी ज़िन्दगी से निकल दे, और अच्छे इंसान या साफ़ दिल वाले लोगो को ही अपने जीवन में जगह दे। मुझे उम्मीद है कि आपको ये झूठे मतलबी रिश्ते शायरी पसंद आये होंगे, और शायरी पाने के लिए हमारा वेबसाइट ShayariTwoLine जरूर पढ़े।