बच्चे बहुत मनमोहक होते हैं, और जब वे अपनी प्यारी सी मुस्कान देते हैं, तो इससे हमें भी सचमुच खुशी होती है। भले ही आप उदास महसूस कर रहे हों, बच्चों को मुस्कुराते हुए देखकर आप भी जरूर मुस्कुराने लगेंगे। इसीलिए आज हमारे पास बच्चों की मुस्कान पर शायरी लेके आये है।
बच्चों की मुस्कान शायरी
बच्चे तो हम सबको पसंद होते है, वो दिल खोल के हस्ते है और अपनी स्माइल से दुसरो को भी हसाते है। निचे मेने कुछ शायरिया दी है जो आप किड्स लवर को भेज सकते है।
बच्चो की मुस्कान बहुत प्यारी होती हैं,
जब में बच्चा था तब ऐसी ही मुस्कान मेरी थी !
बच्चो की प्यारी मुस्कान देख कर खुश हो जाता हूँ,
इसलिए कुछ वक्त बच्चों के साथ बिताता हूँ !
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दीजिए,
आपकी उदासी को दूर कर देगी,
बच्चे की मुस्कान आपके उदास चेहरे को भी,
मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी !
नन्हे बच्चों की नन्ही मुस्कान है,
चलती फिरती खुशियों की दुकान है !
बच्चों की एक मुस्कान पर समय थम जाता है
मुस्कुराता देख इनको हर कोई भूल ग़म जाता है !
बच्चो को खिल-खिला देख,
आज मुझे भी अपने बचपन की याद आ गयी !
छोटे बच्चों की मुस्कान बहुत प्यारी होती है,
और उनकी मासूम सी सूरत भी नियारी होती है !
बच्चों की मुस्कान पर सब कुछ कुर्बान कर देते हैं,
धरती को तारों से सजाकर आसमान कर देते हैं !
माता-पिता का प्यार मिलता रहे बच्चों को,
ऐसे ही सब बच्चे मुस्कुराते रहें,
भगवान से प्रार्थना है के,
सब बच्चे माता-पिता का प्यार पाते रहें !
खुशियों की भरी दुकान है,
रंग-बिरंगे फूलों का बागान है,
जो पतझड़ को भी बाहर बना दे,
इन बच्चों की ऐसी मुस्कान है !
बच्चों की मुस्कान पर हँसी आ जाती है,
उदास दिल में भी खुशी भर जाती है !
बस इतना ही माँगती हूँ तुझसे ऐ ख़ुदा,
मुझे मेरे बच्चों के लिए मुस्कान चाहिए !
मैं रास्ते में उदास होकर जा रहा था,
माँ की गौद में मुस्कुरा रहा था,
उसे देखने के बाद मेरी उदासी दूर हो गयी !
में उम्मीद करता हु आपको ये बच्चों की मुस्कान पर शायरी काफी अच्छे लगे होंगे। और नए शायरी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर आये।