शुभ रात्रि संदेश हिंदी में सुंदर फोटोज के साथ

यदि आप भी भेजना चाहते हैं आपने चाहने वालो को शुभ रात्रि संदेश हिंदी में तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है इसमे हमने हिंदी में डालें हैं। खास उन लोगों को जो हिंदी में Good Night Wish करना पसंद करते हैं। जिन लोगों को इंग्लिश से नफरत है या जिन लोगो को इंलिश नही आती है।

Best Good Night Message in Hindi

दोस्तों ऐसे तो आपको हजारों शुभ रात्रि संदेश मिलेंगे लेकिन इस पोस्ट में हमने कुछ खास शायरी डालें हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। किसी अपने को उनके सोने से पहले आप जरूरत कुछ अच्छा सा सन्देश उनको भेजे जिसने उनकी रात और अच्छी हो जाये और उनको एक बहुत ही प्यारी सी नींद आये।

शुभ रात्रि संदेश

Good Night Wish

शुभ रात्रि संदेश

शुभ रात्रि के फोटो के साथ आप निचे दिए हुए सन्देश भी अपने दोस्तों को भेज सकते है। अगर आप भी चाहते है की आपके किसी प्रिजन की रात अच्छी बीते तो जरूर ये सन्देश उनके साथ साँझा करे।

तारे चाहते हैं कि रात आये,
हम कुछ लिखे तो आपका जवाब आये,
तारो सी चमक तो नहीं हम में,
क्या करें कि आपको हमारी याद आये।
शुभ रात्रि!

Subh Ratri Message

आज की रात हम आयेंगे आपके सपनों के साथ,
आप सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात।

Good Night Hindi Messages Photo

खामोशी बहुत कुछ कह देती है,
जनाब कान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनिए। शुभ रात्रि

Shubh Ratri Sandesh

शुभ रात्रि, मुझे मालूम है कि रात में केवल अच्छे सपने ही आपको मिलेंगे।

Subh Ratri Message Photo

चांदनी रात में उसका दीदार हो जाए,
बैठी हुई हवाओं से उसकी खुशबू आ जाए!
शुभ रात्रि!

Nice Subh Ratri Message Hindi

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
शुभ रात्रि!

 

तुम मेरी जिंदगी में ऐसे आए,
कि हम जिंदगी ही भूल गए,
तुम्हारा तो पता नहीं दोस्त,
पर हम तो तुम्हें भूलना ही भूल गए,
गुड नाइट

Shubh Ratri Sandesh for Whatsapp

मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना।
Good Night!

Good Night Mes Photo Hindi

रात का समय लम्बा लग सकता है,
जब आप बड़े सपने देखते हो,
लेकिन उन लोगों के लिए दिन लम्बे होते हैं,
जो सपनों को सच करते हैं।
गुड नाइट!

Good Night Messages Hindi Photo

दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया।

Good Night Hindi Message

मंजिल भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं।
Good Night!

 

दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है,
और तभी घर को रोशन कर देता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो!
Good Night

Subh Ratri Photo Message in Hindi

फुल भेजा है गुलाब  का,
उसकी खुशबू लिया करो,
अगर फुर्सत मिले तो,
हमें भी गुड नाईट कहा करो!

Good Night Hindi Message Photo

रात में मेसेज किया करो,
मिलने आएंगे हम ख़्वाबों में,
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए!
शुभ रात्रि!

Ratri Sandesh Photo

मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ!

सबसे अच्छा शुभ रात्रि संदेश

ऊपर हमने बहुत ही अच्छे शुभ रात्रि संदेश दिए है पर अगर आप सबसे अच्छा सन्देश ढूंढ रहे है तो आप निचे वाले लाइन्स को पढ़ सकते है।

रात हुई सुहानी ठंडी हवा भी है दीवानी,
याद करके आपको कोई मुस्कुरा रहा है,
दुआ है खुदा से आप आराम से सो जाओ,
किसी अपने की ख्याबों में खो जाओ।

 

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से प्यारी-प्यारी बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है, गुड नाईट।

 

आपके बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
अकेलेपन का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की,
अब तो करवट बदल कर कटेंगी ये रातें।
शुभ रात्रि!

 

दिन खत्म हो गया है,
अब बिस्तर पर जाने और आराम करने का समय है,
हम कल फिर मिलेंगे और साथ में मस्ती करेंगे। Good Night।

शुभ रात्रि हिंदी संदेश भगवान की फोटो साथ

हमेशा मेहनत करते रहो या तो जीत जाओगे,
या जीतने का रास्ता खोज निकलोगे। गुड नाईट।

Shubh ratri sandesh bhagwan

सच्चा प्यार और ईश्वर एक तरह होते हैं,
मिल जाने पर और कोई ख्वाहिश नही रहती हैं।
शुभ रात्रि

Shubh ratri sandesh Bhagwan Krishan photo

रात के लिए एक अच्छी बोली

आप सबसे प्यारे और सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानता हूं, और मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा। तुम्हारी रात अच्छी बीते!

जिस दिन से मैं तुमसे मिला, मुझे ऐसा लगा कि मेरी प्रार्थना कुबूल हो गई। आप हमेशा मुझे खुश करते हैं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा तुम्हारे लिए वहां रहने का वादा करता हूं। अच्छे से सो जाओ, शुभ रात्रि।

मैं आपको खुश करने के लिए और आपको मुस्कुराते हुए देखने के लिए कुछ भी करूंगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा प्यार करता रहूंगा। शुभ रात्रि, आपको मीठी नींद आए!

जैसे जब आप सुबह उठते हैं तो कल एक नई शुरुआत होती है। इसलिए, भले ही अब बिस्तर पर जाने का समय हो गया हो, याद रखें कि जब आप जागते हैं तो अच्छी चीजें आपका इंतजार कर रही होती हैं। Good night!

अगर आपको मेरी शुभ रात्रि संदेश पसंद आये है तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करे।

शुभ रात्रि की शुभकामनाएं कैसे दें?

अगर आपको किसी को शुभ रात्रि की शुभकामनाएं देनी है तो आप उनको एक प्यारी सा गुड नाइट सन्देश भेजे एक इमेज के साथ। और हमारे पोस्ट में भी पढ़े प्यारे प्यारे रात्रि के सन्देश।

Leave a Comment