आज में आपके साथ माँ पर दो लाइन शायरी शेयर कर रहे हु। अपनी माँ के प्रति इन शायरी लाइन का इस्तेमाल करें और अपनी माँ को अपनी की भावनाओं बताये। इस दौरान आप अपनी मां के साथ बिताए हुए पलों को याद करेंगे। एक माँ ही है जो इस धरती पर भगवान का अवतार है, वह अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरा करती है और उन्हें जीवन में अच्छा इंसान बनाती है। आइए माँ पर दो लाइन शायरी पढ़ते हैं।
आपको बता दे 4 मई, 2023 रविवार के दिन मदर्स -डे मनाया जाएगा।
Maa Shayari 2 line Hindi
माँ ने हमेशा अपने बच्चो को निस्वार्थ भाव से प्रेम से पाला है, और ना जाने उनके लिए कितना दर्द सहा है। माँ निस्वार्थ भक्ति और प्रेम का एक आदर्श उदाहरण है। मां अपने बच्चे के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है और उनको वह दुनिया की हर ख़ुशी देती है।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
“माँ” इस दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है, दोस्तों हमारे जीवन में मां का सबसे अहम रोल होता है। एक माँ ही होती है जो हमारी पहली गुरु है। माँ के प्यार को मरते दम तक नहीं भूलना चाहिए। माँ ने हमारे लिए क्या नहीं किया, और क्या क्या उसने कठिनाइयां जाली है इसको हरदम याद रखना चाहिए।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
माँ हमारी आँख का तारा है। झूठे हैं सारे रिश्ते केवल माँ का रिश्ता ही सच्चा होता है। वो इस दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान है। जिस पर पिता का हाथ और माता का आशीर्वाद होता है।

माँ पर दो लाइन शायरी
माँ हर लम्हे की सुरक्षा है,
माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है।
माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में ना जाने कब बड़ा हो गया।
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी।
सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए,
और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए।
बस माँ का हाथ ही काफी है,
खुशिया नहीं बाकी है।
माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है।
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है।
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है।
मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है।
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है,
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है।
माँ है, तो जीवन है, माँ है, तो प्यार है,
लेकिन माँ छोड़ दें, तो सभी बेकार है।
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है।
भगवान शिव से मैंने दुआ मांगी, भगवान ने मुझे माँ दी है,
जिसकी दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला,
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला।
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली,
पर मै खुश हूँ,क्योकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली।
माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है।
सीधा-साधा, भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये,
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
मेरी एक कहानी है, जो
मेरी माँ की एक निशानी है।
एक नहीं सातो जीवन कुर्बान,
माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान।
जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो,
मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा या भी कर लो।
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है।
मेरी माँ वो हस्ती है,
जिसके चरणों में जन्नत बस्ती है।
जिसके सर पर माँ का छाया
किसी जीवन बर्बाद न हो पाया।
माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है,
अपनों के लिए संसार छोड़ देती है।
माँ के लिए हम लिखते है, शान से,
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में।
जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है।
मां के लिए सबसे अच्छा शब्द
“माँ” शब्द बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी हमें मदद की आवश्यकता होती है या हम खुश या उदास महसूस करते हैं, हम हमेशा अपनी माँ के बारे में सोचते हैं। एक माँ एक सुपर हीरो की तरह होती है जो बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना हमेशा अपने बच्चों और परिवार की देखभाल करती है।
हिंदी के सुंदर शब्द माँ के लिए
आपकी माँ पहली व्यक्ति हैं जो आपकी दोस्त बनीं और हमेशा सबसे अच्छी दोस्त रहेंगी।
आपकी “माँ” भगवान की तरह है जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते हैं।
एक माँ ही है जो तुम्हे इतना प्यार करती है, वह अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। माँ एक ऐसा कर्ज है जिसे आप कभी नहीं चुका सकते। इस दुनिया में कोई भी आपकी मां की तरह देखभाल नहीं कर सकता है।