सभी को नमस्कार! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ “भोलेनाथ शिव स्टेटस” का सबसे अच्छा संग्रह साझा कर रहे हैं। इस लेख से पहले हनुमान जी स्टेटस लेख लिख चुके हैं जिसमें सभी भक्तों ने अपने प्रेम का इजहार किया है। आशा है कि भोलेनाथ शिव शंकर के सभी भक्त निचे दिए हुए भोलेनाथ स्टेटस का आनंद लेंगे।
माना जाता है कि भगवान शंकर के पास अपार शक्ति और ज्ञान है, अक्सर उनके माथे पर तीसरी आंख दिखाई देती है, जो भौतिक क्षेत्र से परे देखने की उनकी क्षमता का प्रतिनिधित्व करती है।
Maha Shivratri पर अपने परिवार वालो को ये भगवान् शिव के के स्टेटस जरूर भेजे। शिवरात्रि इस साल 8 मार्च 2024 को मनाई जायगी।
शंकर भगवान के स्टेटस
भगवान शंकर, जिन्हें हिंदू धर्म में सर्वोच्च देवता के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में लाखों भक्तों द्वारा अत्यधिक पूजनीय और पूजित व्यक्ति हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं में उनके महत्व और महत्ता को कम करके आंका नहीं जा सकता, क्योंकि उन्हें विनाश और परिवर्तन का देवता माना जाता है, साथ ही ब्रह्मांड का रक्षक भी माना जाता है।
मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है!
मेरी हर दुआ कबूल हो गयी,
जब से महादेव की कृपा मुझ पर हो गयी!
सौंप दिया खुद को आपकी चरणों में,
बाबा अब आप ही मेरे,
दुखों का निदान कीजिए!
नाच रहे डमरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेश!
तू ही लफ्ज़ है भोलेनाथ तू ही कलम,
बस तेरे चरणों में जगह मिले मुझे हर जन्म!
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोग हर खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय!
भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस
आपको नीचे दिए गए महादेव स्टेटस जरूर पसंद आएंगे, क्योंकि इसमें सभी महादेव स्टेटस के साथ हमने महादेव फोटो स्टेटस भी दिए हैं। भोलेनाथ के भक्त इन दिए हुए स्टेटस को अपने व्हाट्सएप पर दोस्तों के साथ जरूर साँझा करे और अपने स्टेटस पे भी लगाए।
मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ! ॐ नमः शिवाय!
वो जवानी ही क्या ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो, ॐ नमः शिवाय!
डर उनको है मौत का जिनके कर्म ख़राब हैं,
हम दीवाने है महाकाल के हमारे खून में ही आग है!
ख़ाक मज़ा है क्या जीने में
जब महाकाल ना बसे हो सीने में।
जय महाकाल
मेरे भोलेनाथ बस दे दो एक वरदान,
कभी न हो तेरे भक्तों से कोई बुरा काम।
असत्य में भी जो सत्य का रूप है,
वहीं शिव का स्वरूप है, ॐ नमः शिवाय।
भोलेनाथ नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं!
वही शून्य है, वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय।
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो महादेव साथ निभाता!
हर-हर महादेव!
बाबा मेरे मन में बस,
आपका ही वास है,
क्यूंकि आपकी महिमा,
भक्तों के लिए सबसे खास है!
महाकाल को पाना है
दिल महाकाल का दीवाना है!
हर हर महादेव!
तुम पूछ लेना दिन और रात से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से!
जय भोलेनाथ!
जहाँ प्रेम वहां भक्ति है,
जहाँ शिव वहीं शक्ति है, ॐ नमः शिवाय।
पत्थर पूजे हरी मिले, तो मैं पुजू पहाड़,
जब मन में है महादेव, तो मैं काहे लगाऊ पुकार।
रखो उम्मीद महादेव से निराश नहीं होने देंगे,
ख्याल रखेंगे तेरी खुशी का तुझे कभी नहीं रोने देंगे!
जय भोलेनाथ!
महादेव आपकी भक्ति से एक बात सीखी है,
आपके साथ के बिना यह दुनिया फिकी है
जब तक महादेव संग है,
जिंदगी में खुशियों के रंग है!
जय महाकाल, ॐ नमः शिवाय!
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास!
जय श्री महाकाल!
जिंदगी मे मैंने कई बदलते रंग देखे
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे, महाकाल की जय!
शिव स्टेटस वीडियो
यहां हमने इन शिव स्टेटस के माध्यम से आपको महादेव के लिए अपना प्यार दिखाने की पूरी कोशिश की है। मेरा सभी महादेव भक्तों से बस एक ही निवेदन है कि कृपया हो सके तो शेयर करके इस पेज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। हम आपके बहुत आभारी रहेंगे। हर हर महादेव, धन्यवाद!
महादेव पर एक अच्छी बोली क्या है?
जब शिव अपने डमरू दम दम को पीटते हैं - बुराई हिलाती है और बुद्धिमान जागते हैं।
भगवान शिव का मंत्र क्या है?
ॐ नमः शिवाय भगवान शिव जी का बोले जाना वाला प्रमुख मंत्र है।
महादेव स्टेटस 1 लाइन में
गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के, शिव शम्बू भक्त है हम आपके।