हमारे पास पिताओं के लिए कुछ विशेष शायरी हैं ताकि आप अपने पिता को बता सकें कि आप उनकी कितनी सराहना और प्यार करते हैं। इस फादर्स डे 18 जून 2023 पे अपने पिता जी को ये सन्देश जरुरी भेज।
एक पिता दुनिया का सबसे अच्छा इंसान होता है जो अपने बच्चों से ज्यादा प्यार और उनकी देखभाल करता है। वह अपने बच्चों को खुश करने के लिए अपनी खुशी का त्याग करता है। हमारे पिताजी हमारे लिए कितने खास हैं, यह दिखाने के लिए हमने आपके साथ पापा के लिए दो लाइन शायरी स्टेटस साँझा किये है।
पापा दो लाइन शायरी
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पिता जी मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार।
पिता बच्चों पर आंच तक नहीं आने देता,
पिता अपने बच्चों को कभी उदास नही करता।
बेम़तलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शाऩ है,
किसी शख्स़ के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
आप का गुस्सा देखा मेने काश में समझ जाता,
वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन था।
महंगी गाड़ियों की सवारी करने में वो मजा कहाँ,
जो पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में मजा आता है।
भले ही पापा अपने जज्बात जाहिर नहीं करता
मगर पापा से ज्यादा प्यार और कोई नहीं करता।
बिना बताये वो हर बात जान लेते है,
मेरे पापा मेरी हर एक बात मान जाते है।
ये खु़दा मेरे पापा को सही़ सलामत रखना,
में रहु या ना़ रहु मेरे पापा का ख्या़ल रखना।
मेरे चेहरे की मुस्कान है मेरे पापा,
मेरे वजूद की पहचान है मेरे पापा।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।
जिस नीव पर टिके मेरे सभी धंधे है,
वो कुछ और नहीं मेरे पापा के कंधे हैं।
जिसके सिर पर पिता का हाथ होता है,
वो जीवन में कामयाब होता है।
बिना आपके एक पल भी गवारा नहीं
पिता ही साथी हे और सहारा हे।
क्या कहूँ उऩके बारे में,
मेरी तो पूरी दुनिया ही मेरे पापा है़।
इंसान दुनिया में सब कुछ कर सकता है,
परंतु अपने पिता का कर्ज नही चुका सकता।
जो मुझे खुश देखकर अपने गम में भी मुस्कुराया,
वो मेरे पिता है जिन्हें मैं अभी तक नहीं समझ पाया।
जिंदगी की हर राह पर गम सहता है,
अपने बच्चों से कभी भी पिता कुछ नही कहता है।
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
दो चीजों का अंदाज आप, कभी नहीं लगा़ सकते,
एक माँ का प्यार और पिता की क्षम़ता।
ख़ुशी का हर एक लम्हा मेरे पास होता हे
जब मेरे पापा पास होता हे।
पापा के लिए दो लाइन
पिताजी अब तक के सबसे अच्छे इंसान हैं! वह हमारी बहुत मदद करते है और हमारे जीवन को आसान बनाते है।
कोई और कुछ भी कहे, यह हमेशा सच होता है कि एक पिता जीवन भर अपने बेटे से प्यार करता है, भले ही वह कभी-कभी उससे परेशान हो जाए।
मेरे पिताजी वास्तव में अमीर हैं और जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं तब भी वे हमेशा खुश रहते हैं।
भगवान ने हमारे लिए एक बहुत अच्छा पिता बनाया है जो बहुत प्यार करने वाला है।
भले ही रास्ते कठिन हैं, यह एक आसान यात्रा की तरह लगता है क्योंकि मेरे पिताजी का आशीर्वाद इसे आसान बना रहा है।
एक पिता मरने से नहीं डरता, लेकिन उसे इस बात की चिंता होती है कि अगर वह अब नहीं रहेगा तो उसके बच्चों का क्या होगा।
और पढ़ो:
पिता के लिए सुंदर शब्द क्या है?
मेरे जीवन की सुंदरता का श्रेय पूरी तरह से मेरे पिता को जाता है। वह सिर्फ मेरे पिता ही नहीं, बल्कि मेरे भगवान और मेरे भाग्य के पीछे प्रेरक शक्ति भी हैं। जब एक पिता मौजूद होता है, तो उसके बच्चों का दिल हमेशा शेर के समान साहसी होता है।
मेरी इज़्ज़त मेरी शौहरत,
मेरा रुताब मेरा मान है पिता,
मुझे हिम्मत देने वाला,
मेरा अभिमान है पिता।
पिता के लिए क्या शायरी लिखूं?
पिता की तुलना उस दीपक से की जा सकती है जो अपनी त्यागपूर्ण रोशनी से बच्चे के जीवन को रोशन करता है।
ईश्वर से एक ही प्रार्थना है कि मेरे पिता को सदैव सुख मिले और उन्हें किसी भी प्रकार का दुःख न मिले।
आपको कैसे लगे मेरे दिए हुए Papa Shayari 2 Line। आपको और शायरी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।
पापा के बारे में क्या लिखूं?
पिता जी जब तक हमारे साथ रहते है तब तक जीवन की हर मुश्किल परिस्थितियों से हमे पार करा देते है। आप आपके मन में जो भी अपने पिता जी के लिए है वो लिखो या तो ऊपर दी गयी स्टेटस शायरी या इस्तेमाल करो।
पापा के लिए सबसे अच्छी शायरी कौन सी है?
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
Best Papa Shayari 2 Line in Hindi
कलम है। लिखने की दुनिया और वो कलम मुझे मेरे पिता जी ने दी है।