खूबसूरत दो लाइन शायरी जो आपके दिल को छू जायगी

क्या आप भी खूबसूरत दो लाइन शायरी की तलाश कर रहे है, तो आज में आपके लिए बहुत ही अच्छी अच्छी छोटी शायरिया लेके आया हु।

शायरियां पढ़ना तो हम सबको अच्छा लगता है और कभी कभी हमे इनको दुसरो को भेजना भी पसंद है। ये हमारे जीवन में होने वाली चीजे से काफी जुडी होती है।

Beautiful 2 Line Shayari

निचे दी गयी इन सुन्दर लाइन्स को पढ़े और अपने करीबी के साथ भी साँझा करे ताकि वो भी नहीं हिंदी शायरियो को पढ़ सके।

आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं,
इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं।

Beauty Shayari Hindi

दो चीज़ हमेशा मायने रखती है,
एक आपकी मुस्कान दूसरा ज़ुबान।

Beautiful Two Line Shayari

ख़ूबसूरती दिल और ज़मीर में होनी चाहिए,
लोग बेवजह शक्ल और कपड़ों में टटोलते है।

2 Line beautiful shayari photo

खूबसूरती खुशी दे या न दे,
पर खुशी खुबसूरती को निखार देती है।

Beautiful 2 Line Shayari

वो चंद लम्हे जो गुजरे तेरे साथ,
न जाने कितने जन्मो तक याद आयगे।

 

बदले से रहते हैं वो इन दिनों,
वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते।

 

कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नही देंगे,
साए की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई नही देंगे।

 

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगी,
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।

Nice 2 Line Status Photo

एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं,
इश्क़ में ठुकराए हुए अक्सर जीना छोड़ देते हैं।

 

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क तरफा भी हो सकता है।

Love 2 Line Shayari Photo

मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,
गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है।

 

मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।

 

तब से मोहब्बत हो गई है खुद से,
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो।

 

न किस्सों मे है, और न किस्तों मे है,
जिंदगी की ख़ूबसूरती है अच्छे रिश्तों मे है।

 

ऐसी गज़ब की ख़ामोशी देखी नही कहीं,
दोनो यहीं पर हैं, मगर कोन गया पता नही।

शानदार दो लाइन शायरी

निचे आप बहुत ही शानदार शायरी पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ साँझा भी कर सकते है।

दिल के बाज़ार में दौलत देखी नही जाती,
अगर प्यार हो जाये तो सूरत देखी नही जाती।

 

एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है,
उम्र भर किसी को अपना समझना वहम है

 

क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है,
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं।

 

तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल मे,
जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में।

 

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।

 

लोग करते हैं तलाश खूबसूरत चेहरे की,
खूबसूरत दिल ढूंढते तो धोखा नहीं मिलता !

और पढ़े:

आपको ऊपर दी हुए Beautiful 2 Line शायरी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और भी नयी शायरियो के लिए हमारे वेबसाइट पर रोज आये।

Leave a Comment