बेहतरीन इमोशनल शायरी दुःख से भरी वाली हिंदी में पढ़े

आज में आपके लिए बहुत ही बेहतरीन इमोशनल शायरी लेके आया हु, आप इनको अपने इंस्टाग्राम पे शेयर कर सकते है। जब हम बहुत ही उदास हो जाते है तो हम इमोशनल शायरी ढूंढते है।

इमोशनल शायरी स्टेटस

शायरी किसी के विचारों और भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है। उनमें दिल को छूने और उन्हें प्राप्त करने वाले व्यक्ति पर गहरा प्रभाव डालने की क्षमता होती है। यदि आप भावुक शायरी खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर है।

तुझसे मिलने को दिल मै आस ना होती,
तो गलियाँ ये आज उदास ना होती,
मिल जाती अगर तेरी तस्वीर मुझको
तो आज तेरी यु तलास ना होती !

बाप की गरीबी और माँ के पहनावे पे,
कभी शर्म मत करना।

Mom and Dad Emotional Shayari

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम।

Emotional Photo Shayari

जो आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो,
उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए।

emotional shayari 2 line

सबकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम चाह सकते हैं, पर अपना नहीं बना सकते।

zindagi emotional shayari

ज़िकर तेरा है या कोई नशा है,
जब जब होता, है दिल भहक जाता है।

Sad Emotional Shayari Hindi

ख्वाइश सिर्फ यही है की जब मैं,
तुझे याद करू तू मुझे महसूस करे।

Emotional Heart Touching Shayari Hindi

जान आज फिर बहुत याद आ रहे हो तुम,
दूर होक भी क्यों पास आ रहे हो तुम।

2 line emotional shayari in hindi

माना की अब हम साथ,
नहीं पर दिल एक बात,
काहू कोई बात नहीं।

Emotional Sad Shayari Hindi

मजबूर हूं मैं और मजबूरी का नाम ज़िन्दगी है,
गुनाह सब मैं किया और बदनाम ज़िन्दगी है।

 

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसलिया तो देती है पर साथ नहीं।

Sweet Emotional Shayari Hindi

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का,
जो पिछले रात से याद आ रहा है।

 

एक दूसरे को उसकी मै देख,
लिया करेंगे तेरे शहर का चाँद,
मेरे शहर मैं भी निकलता है।

Best Emotional Shayari Hindi

क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखते रहे किसी और की लिए।

 

मसला ये नहीं है की दर्द कितना है,
मुदा ये है की परवाह किसे है।

Emotional Shayari Image Hindi

मैं थक गया था परवाह करते करते,
जबसे बेपरवाह हु आराम सा है।

Emotional Poetry in Hindi

काश कैसा भी हवा चले,
कोनसा किसका है पता चले।

Emotional Shayari Hindi Photo

हज़ारो जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी,
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।

 

रोइ नहीं रुलाई गयी हूँ,
बन के पसंद,
ठुकराई गयी हूँ।

Emotional Shayari Pic Hindi

लोग आपको नहीं आपके अच्छे वक़्त
को अहमियत देते हैं।

 

न जाने क्यों हो जाती है सच्ची मोहब्बत,
उन्हीसे जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता।

 

अल्लाह से मोहब्बत करो वो,
आज़माइशें तो देता है,
मगर कभी साथ नहीं छोड़ता है।

 

किसी को इतनी भी इम्पोर्टेंस मत दो
की वह तुम पर अपनी मर्ज़ी ,
चलने शुरू कर दे।

 

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ार दो,
क्यों की तुम नहीं जानते की यह कितनी बाकी है।

 

रिश्ता रखना हो तोह,
अच्छी बाते करते रहो,
ख़तम करना हो तो,
सचाई बयां करदो।

 

न मेरा दिल बुरा था,
न उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
अस किस्मत में जुदाई थी।

 

वक़्त चाहे कितना भी बदल जाये,
माँ की मोहब्बत कभी नहीं बदलती।

 

भरोसा टूटने की आवाज़ नहीं होती,
लेकिन गूँज ज़िन्दगी भर सुनाई देती है।

 

अब किसी से मेरा हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई ख्वाब नहीं।

भावुक कर देने वाले शायरी

कास उससे दिल लगाने का अरमान न होता
मै होश मैं रहतें हुए भी गमो मै न होता,
न इश्क होता किसी पत्थर दिल से हमको
अगर कोई पत्थर दिल इंसान न होता !

काश तुम कभी ज़ोर से,
गले लगा कर कहो डरते,
क्यों हो पागल तुम्हारी ही तोह हूँ।

Bhavuk Shayari Hindi

हमे अब किसी से चाहत नहीं है,
जिससे थी वो अब हमारी ज़िन्दगी मै नहीं है।

 

पता नहीं लोग दूसरों को उदास करके,
खुद कैसे खुश रह लेते हैं।

 

ज़िन्दगी की जंग में झूठे भी जीत जाते है,
जब वक़्त अपना न हो तोह अपने भी भगजते है।

 

क़दर करो उस दोस्त की,
जो तुम्हारी बकवास सुनने क लिए,
हमेशा मौजूद रहता हो।

 

मेरी जिंदगी में तेरी जगह,
कोई और नहीं ले सकता,
तन्हा जी लेंगे मगर,
अब मैं किसी और का नहीं हो सकता!

 

वो लौट कर आना चाहते हैं,
हमारी जिंदगी में,
शायद जमाने ने ठुकरा दिया है,
उनकी हरकतें देखकर!

Emotional Shayari क्या होती है?

सरल और सीधे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि हर सामान्य व्यक्ति में इच्छाएँ होती हैं। ये इच्छाएँ, जब पूरी हो जाती हैं, तो व्यक्ति को सफलता की दिशा में उसकी यात्रा में एक असाधारण तत्व बनाने में योगदान देती हैं। हालाँकि, अगर इन इच्छाओं को अधूरा छोड़ दिया जाए तो वे अधूरी रह जाती हैं, जिसके कारण व्यक्ति शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। यह अभिव्यक्ति न केवल व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रकट करती है बल्कि उनकी भावनात्मक स्थिति और संवेदनशीलता के गहन स्तर को भी प्रदर्शित करती है।

यहाँ देखे:

आपको हमारे ये बेहतरीन इमोशनल शायरी हिंदी में कैसे लगी जरूर बताये। और नयी नयी 2 लाइन शायरी के लिए हमारा ब्लॉग जरूर देखे।

Leave a Comment