Sad Shayari 2 Line in Hindi: आपके दोस्तों, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड और उन सब लोगो के लिए आज हम लेके आये है कुछ उदासी वाली शायरिया। ये उदास शायरी आप अपने उन दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हो जो कभी ना कभी अपनी ज़िन्दगी में उदास रहे होंगे।
Sad Shayari 2 Line
निचे आप सेड शायरी दो लाइन वाली देख सकते है और अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर इनको अपडेट कर सकते हो।
दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो जीवन से जुड़े दर्द भरे और सैड फीलिंग शायरी की तलाश में हैं| अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप इस ब्लॉग पर सही आए हैं।
यहां आज आपको Sad Shayari दर्द भरे कोट्स देखने को मिलेंगे| दोस्तों जीवन में हर कोई किसी न किसी कारण से दुखी होता है, लेकिन उस दुख का कारण वही जानता है जो दुख का सामना कर रहा है।
प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो।
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है,
पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।
सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।
उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।
सैड शायरी 2 लाइन हिंदी
अगर आप भी उदास महसूस कर रहे है किसी की जुदाई में तो आप निचे दी हुयी सैड वाली शायरी का इस्तेमाल कर सकते है। इनको पढ़े और जो आपको आपके दिल का हाल बया करे उसको ले।
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है।
तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी।
ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।
अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है?
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी।
जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे।
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।
जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है।
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।
दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है,
बेवफाई करो तो रोते हैं, वफा करो तो रुलाते हैं।
शोर जहाँ का एक तरफ़ है दिल का तराना एक तरफ़,
सारी दुनिया एक तरफ़ है इक दीवाना एक तरफ़।
वफ़ा की जंग मत करना भूत बेकार जाती है,
ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है।
हमारा तज़किरा छोड़ो हम ऐसे लोग हैं,
जिन को नफरत कुछ नहीं मोहब्बत मार जाती है।
याद नहीं क्या क्या देखा अपना मंज़र भूल गए,
इतने बम फोड़े है की अपना ही घर भूल गए।
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा।
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले।
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.
अजीब है मेरा अकेलापन,
न खुश हूँ न उदास,
बस खाली हूँ और खामोश।
पछतावा होता है उस पल, जब अपनी पसंद,
किसी और की बन जाती है दुल्हन,
सपने हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है।
और पढ़े:
- Instagram Shayari 2 Line in Hindi
- Bewafa Shayari in Hindi
- Alfaaz Shayari 2 Line in Hindi
- Khafa Shayari 2 line in Hindi
- Love Shayari 2 Line in Hindi
ऐसे में हर कोई अपना दुख व्यक्त करना चाहता है। कोई अपनों के साथ तो कोई दोस्तों या परिवार के साथ। क्योंकि अपना दर्द किसी के साथ बांटने से दिल में थोड़ी शांति होती है शायद ये तो आप सभी जानते ही होंगे। इसलिए आप लोगों को अपना दर्द बांटने में मदद करने के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आए हैं।
आपको मेरे द्वारा दी गयी Sad Shayari 2 Line in Hindi ये सब कैसे लगी मुझे जरूर बताये और नयी नयी शायरी के लिए हमारा ब्लॉग shayaritwoline पर रोज आये।
Sad sayrri
दोस्त हो या प्यार ##
वक्त के साथ बदल ही जाता है ….
Right
पाव दूध में क्या घी निकलता है
I love you में क्या जी निकलता है …
Nhi yaar ye baat nhi hai bolo na
Nhi yaar ye bt nhi h bolo na
Kuch to aaj apne Dil ki baat bolo na
Wah guru
I love you
Love you to bhai
Tu rutha rutha sa lagta hai koi tarkib bata manane Ki main khud ko girbi rakh dungi tu kimat bata muskurane ki
Anxiety increased
Wow nice line
I love you bol doo naa yara ❤️
Good
I love u
Kya bkwas ispeling hai likhna nahi ata h kia
acha shyri hai
Teri..yado..me ek to khamoshi…na.chane se soya.jata.hai.☹️pta hai ki fir bhi tu apna nhi..lekin fir bhi ye pagal dil.❤️tere.khayalo .me khoya chala jata hai…
माफ करना खुदा
_____एक ऐसे शख्स से ❤️दिल लगा बैठे
_____जो हमारा था ही नहीं
खोकर हमें फ़िर पा न सकोगे हम वहाँ मिलेंगे जहाँ तुम आ न सकोगे…
माफ करना खुदा
_____एक ऐसे शख्स से ❤️दिल लगा बैठे
_____जो हमारा था ही नहीं
Dard kitne sh.he h bta nai sakta arr jkhm kite h dil m dika nai sakta tu aakho se samnjh ske to samj le mere aasu gire h kitte tuje gina nai sakta. N_____❤️_____R . Meri jan__R Nishant
दोस्त हो या प्यार ##
वक्त के साथ बदल ही जाता है ….
Bhut hi acha shayari hai Nitish Kumar
जान हे की मानती नही…..
और दिल है कि उसे आज भी यादों
में डूडता है…
पर उस दिल को किया पता की उसकी जान तो तब से उसे भूल चुकी थी जब से वो बेवफा किसी और के नाम से अपने हातो में मेंहदी लगा ली थी
I het you my life . S . Bhati
Right
माफ करना खुदा
_____एक ऐसे शख्स से ❤️दिल लगा बैठे
_____जो हमारा था ही नहीं
मोहब्बत करने से पहले
मेरे दोस्त पैसे कमा लेना
क्योंकि मैं नही चाहता हूं
कि आपकी मोहब्बत
को कोई और खरीद ले
Sad new shayeri
दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
very nice post