Sad Shayari 2 Line in Hindi | दो लाइन सैड शायरी

Sad Shayari 2 Line in Hindi: आपके दोस्तों, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड और उन सब लोगो के लिए आज हम लेके आये है कुछ उदासी वाली शायरिया। ये उदास शायरी आप अपने उन दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हो जो कभी ना कभी अपनी ज़िन्दगी में उदास रहे होंगे।

Sad Shayari 2 Line

निचे आप सेड शायरी दो लाइन वाली देख सकते है और अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर इनको अपडेट कर सकते हो।

दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो जीवन से जुड़े दर्द भरे और सैड फीलिंग शायरी की तलाश में हैं| अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप इस ब्लॉग पर सही आए हैं।

यहां आज आपको Sad Shayari दर्द भरे कोट्स देखने को मिलेंगे| दोस्तों जीवन में हर कोई किसी न किसी कारण से दुखी होता है, लेकिन उस दुख का कारण वही जानता है जो दुख का सामना कर रहा है।

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है।

Two line sad shayari hindi

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।

Udaas Shayari Hindi

परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो।

Sad Shayari 2 Line Pic

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।

Rulane Wali Sad Shayari 2 Line

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है,
पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।

Very Sad Shayari Photo

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

 

Sad Shayari 2 Line

झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।

Do line Sad Shayari

सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।

2 Line in Hindi Sad Shayari

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

Girl Sad Shayari Hindi

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

Boy Sad Shayari 2 Line

तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

Sad Status Shayari 2 Line

उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।

सैड शायरी 2 लाइन हिंदी

अगर आप भी उदास महसूस कर रहे है किसी की जुदाई में तो आप निचे दी हुयी सैड वाली शायरी का इस्तेमाल कर सकते है। इनको पढ़े और जो आपको आपके दिल का हाल बया करे उसको ले।

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

Sad Hindi Lines

वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।

 

क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।

 

अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है?
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी।

 

जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे।

 

साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।

 

वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।

 

जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है।

 

नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।

 

दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है,
बेवफाई करो तो रोते हैं, वफा करो तो रुलाते हैं।

 

शोर जहाँ का एक तरफ़ है दिल का तराना एक तरफ़,
सारी दुनिया एक तरफ़ है इक दीवाना एक तरफ़।

 

वफ़ा की जंग मत करना भूत बेकार जाती है,
ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है।

 

हमारा तज़किरा छोड़ो हम ऐसे लोग हैं,
जिन को नफरत कुछ नहीं मोहब्बत मार जाती है।

 

याद नहीं क्या क्या देखा अपना मंज़र भूल गए,
इतने बम फोड़े है की अपना ही घर भूल गए।

 

दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा।

 

इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले।

 

मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।

 

ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.

Sad Shayari 2 Line Photo

अजीब है मेरा अकेलापन,
न खुश हूँ न उदास,
बस खाली हूँ और खामोश।

Sad Shayari Two Line Image

पछतावा होता है उस पल, जब अपनी पसंद,
किसी और की बन जाती है दुल्हन,
सपने हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है।

और पढ़े:

ऐसे में हर कोई अपना दुख व्यक्त करना चाहता है। कोई अपनों के साथ तो कोई दोस्तों या परिवार के साथ। क्योंकि अपना दर्द किसी के साथ बांटने से दिल में थोड़ी शांति होती है शायद ये तो आप सभी जानते ही होंगे। इसलिए आप लोगों को अपना दर्द बांटने में मदद करने के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आए हैं।

आपको मेरे द्वारा दी गयी Sad Shayari 2 Line in Hindi ये सब कैसे लगी मुझे जरूर बताये और नयी नयी शायरी के लिए हमारा ब्लॉग shayaritwoline पर रोज आये।

4 thoughts on “Sad Shayari 2 Line in Hindi | दो लाइन सैड शायरी”

Leave a Comment