Best Instagram 2 Line Shayari For Bio, Post and Reels

जब अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त किया जाता है, तो वे सुंदर शब्द शायरी बन जाते हैं। और आज में आपके लिए लाया हू, Instagram 2 Line Shayari जिनको आप अपने सबसे प्यारे दोस्त को भेज सकते है। आजकल तो सब लोग इंस्टाग्राम चाहते ही है और वो अपनी प्रोफाइल को अच्छी शायरी से अपडेट रखना चाहते है तो ऐसे में आप निचे दिए हुए शायरी इस्तेमाल कर सकते है।

Best Instagram 2 line Shayari

इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह है जहां लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं और कुछ लोग छोटी कविताएं वाली फोटो भी शेयर करते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर दो लाइन वाली शायरिया ढूँढ़ना चाहते हैं, तो आप उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं। इस लेख में आपको इन कविताओं के कुछ उदाहरण मिलेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और उन्हें देखते हैं!

इंस्टाग्राम पर शायरी कैसे पोस्ट करें, ये सवाल सबके मन में आता होगा। आप किसी भी शायरी को अपने रील वीडियो, बायो या फिर किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाल सकते है।

अगर आप किसी को भी इंस्टाग्राम पे शायरी भेजना चाहते है तो निचे दी हुयी शायरिया इस्तेमाल कर सकते है जो की फ्री में मेरी वेबसाइट पे दी गयी है।

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं,
नज़ारो की ज़रूरत होती है।

 

किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी खुदा ने,
बस वही पन्ना गुम था जिसमे लव का ज़िक्र था।

unique two line shayari instagram

सीख जाओ वक्त पर किसी के प्यार की कदर करना,
कही कोई थक ना जाए तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते।

सीख जाओ वक्त पर प्यार की कदर करना

बस तुम मेरा हाथ थामे रखना,
इस संसार की फ़िक्र मुझे वैसे भी नहीं है।

Instagram love 2 line shayari

प्यार आखिर उन्ही से क्यों होता है,
जिनके लिए हमारा प्यार काफी नहीं होता।

Dosti par Shak Na Kiya Karo

ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहेंगे।

 

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो,
कभी मेरे दिल की बात समझ लिया करो।

Nice Instagram 2 line Shayari

प्यार किसी से करना हो,
तो अपनी हद में रहकर करना,
वरना किसी को बहुत चाहोगे,
तो टूट कर बिखर जाओगे।

Khud Dhokebaaz The Vo

मेरे हालात को देख मुझे नशेबाज़ कहते हैं,
और वो धोखेबाज़ कहते हैं,जो खुद धोखेबाज़ है।

लाइफ के सारे फ़साने एक तरफ,
और वो एकतरफा प्यार एक तरफ।

लव करने की जरूरत हो तुम

लव करने की जरूरत हो तुम,
जो ना हो सकी पूरी ऐसी हसरत हो तुम।

लाइफ में कुछ ऐसे इंसान भी मिलते है,
जिन्हें चाह सकते हैं पर पा नहीं सकते।

मोहब्बत कभी लौटकर नहीं आती,
और सच्ची मोहब्बत होती तो छोड़ कर नही जाती।

Mohabbat aur Dhokha

नींद सोती रहती है बिस्तर पर,
और हम सोते भी टहलते रहते हैं तेरी यादों में।

 

Two Line

Red Heart in girl hand with Hindi Shayari

 

आप हमसे मिलना नहीं चाहते,
और हम आपसे दूर होना नहीं चाहते।

Get more information here by join : ChatGpt Login

इस मन का बोझ उतर दो आप,
तभी तो जीवन में अच्छा महसूस लगेगा।

 

मन बहुत काम की चीज़ है ,
इसे जितना मजबूत करोगे,
आप कभी हलके नहीं पड़ोगे।

 

Short 2 Line

आप अगर छोटी छोटी शायरी की लाइन इंस्टाग्राम प्रोफाइल के स्टेटस अपडेट करने के लिए ढूंढ रहे है तो निचे में कुछ छोटी इंस्टाग्राम शायरी दी है आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।

अगर पुरानी बातें याद करेंगे,
फिर आज बात कैसे करोगे।

 

नज़र भी ना आऊं इतना तुमसे दूर भी ना कर,
पूरी तरह टूट जाऊं कम से कम इतना जुल्म ना कर।

 

Mohabbat ki kadar karo

 

गलती ना उस इंसान की नहीं जो तुम्हें छोड़ कर चला गया,
गलती तो तुम्हारी है जो आज भी मेरे दिल की है।

जो नहीं मिले उसी की चाहत होती है,
और जो मिल जाये उसकी कदर नहीं होती है।

 

Deep Meaning

अगर आप किसी को हद से जायदा चाहते है और उसको अपने मन की बात इंस्टग्राम पे शायरी से बताना चाहते है तो आप निचे दी हुए Deep Meaning Instagram 2 Line Shayari ले सकते है।

ये हकीकत है लाइफ की जिसे मैंने अनुभव किया है,
कदर करने वालों की कभी लाइफ में कदर नहीं होती।

जिसके पीछे तुम भाग रहे हो,उससे दो दिन दूर रहके देखो,
बात करना तो दूर, तुम्हें याद तक नहीं करेगा।

 

सुन्दर चेहरे की तलाश में हमसे दूर तो हो जाओगे,
लेकिन जब दिल की बात आएगी तो हार जाओगे।

 

आजकल तक भी दिल से दुआ निकलती है,
जिसने मुझे अपने दिल से निकाल दिया था।

 

जो रिश्ते दिल से लगाते, वो ही पूरी लाइफ चला करते है,
आंखों को पसंद आने वाले, तो रोज बदला करते है।

 

Gulzar

आप सब लोग गुलज़ार जी को तो जानते होंगे और उनकी द्वारा लिखी गयी बहुत ही अच्छी अच्छी शायरी, निचे मेने कुछ बहुत अच्छी गुलज़ार इंस्टाग्राम 2 लाइन शायरी दी है।

आज फिर ये मौसम बरसा है,
और तेरी याद में आज भी तेरे लिए मेरा दिल तरसा है।

 

आज तक किसी के लिए नहीं तरसा,
पर तुमसे बात करने के लिए तरस रहा हूँ।

 

तुमसे मिला था प्यार, मेरे कुछ अच्छे नसीब थे,
में उन दिनों अमीर था, जब तुम करीब थे।

 

मेरी कदर उस वक्त समझ आएगी,
जब तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला नहीं।

इस दुनिया में कोई खास नहीं होता,
तुम याद आओगे जब उनका टाइम पास नहीं होता।

 

अपना वक्त बर्बाद नहीं करना,
जो चला गया उसको कभी याद नहीं करना।

 

जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर चले गए,
और जो दूर थे हमसे वो पास आ गए।

 

आपका वक्त जब भी शिकार करता है,
तब वक्त हर दिशा से वार करता है।

किसी को अपना ऐटिटूड इंस्टाग्राम पे दिखने के लिए मेने कुछ ऐटिटूड वाली शायरी दी है जो आप फ्री में ले कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है।

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।

 

सकून कहाँ ढूँढे रहे इस जहान में,
कुछ लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं।

Time Instagram 2 Line Shayari

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।

 

उसने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं,
मेने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी।

 

चाहे आपकी झोली पैसो से भरी ना हो,
मगर आपके होठ हसी से ज़रूर भरे होने चाहिए।

तेरे बिना, काम करना उबाऊ लग रहा है,
सोचो उस दिल की जो लगातार धड़क रहा है।

 

तुझे मेरी फ़िक्र नहीं, पर सारी दुनिया की है,
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही।

इंस्टाग्राम 2 लाइन शायरी

हम भी नही पहचानते उनको,
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।

 

लव इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी ज़िन्दगी में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।

 

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।

 

कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है।

यहाँ और पढ़े :

तो दोस्तों आपको मेरी ये पोस्ट Instagram 2 Line Shayari कैसी लगी। जल्दी ही में अपनी वेबसाइट पे कुछ और अच्छी शायरी डालूगा।

Leave a Comment