क्या आप भी ऐटिटूड में रहना पसंद करते है? अगर हाँ, तो आज मैं आपके लिए सबसे खतरनाक ऐटिटूड शायरी हिंदी भाषा में लेकर आया हूँ। इन शायरी को आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी यूज़ कर सकते है और साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी साँझा कर सकते है।
शायरी हमारे दिल की दिलचस्प कहानियों को हमारी जुबान पर उतारने का एक शानदार तरीका है। जब हम अपनी भावनाओं को एक अधिक सहज तरीके से बयां करना चाहते हैं तो हम मुक्त अनुवाद वाली शायरी का ही मुकाबला करते हैं। एक ऐसी शायरी है जिसे लोग अपनी अपनी जिंदगी में अपने अंदर के जज़्बातों को शब्दों में अभिव्यक्त करने के लिए उपयोग करते हैं। हां, हम बात कर रहे हैं “ऐटिटूड शायरी” की।
ऐटिटूड शायरी क्या है?
“ऐटिटूड” शब्द का हिंदी में मतलब होता है “अभिप्राय” या “स्वभाव“। इसलिए, “ऐटिटूड शायरी” एक ऐसी शायरी है जो आपके अभिप्रायों और स्वभाव को जताती हैं। इसके जरिए आप अपना व्यक्तित्व अधिक शब्दों से खुलकर दिखा सकते हैं।
आपको कैसे मदद मिल सकती है?
खुश होने के लिए सबसे आसान तरीका होता है अपना व्यक्तित्व स्पष्ट करना। हम सभी अलग-अलग होते हैं, हमारे सपने, अभिलाषाएं और जीवन के मूल्य भिन्न होते हैं। जब हम अपनी खामियों के बारे में खुलकर बात करते हैं, तो हम उसे स्वीकार करने की अधिकतम स्तर तक पहुँचते हैं। ऐटिटूड शायरी इसलिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसके जरिए हम अपने व्यक्तिगत समस्याओं को आसानी से स्पष्ट कर पाते हैं और अपने अंदर के अस्थायी विचारों को उजागर कर सकते हैं।
ऐटिटूड शायरी के कुछ उदाहरण
शायरी | मतलब |
---|---|
“हँसी तो सबके लिए होती है, पर खुश रहना आपके हाथ में है।” |
खुश रहना केवल आपके वश में है। |
“मैं कोशिश में लग़ता हूँ, तब सफलता मेरे पास खड़ी हो जाती है।” | सफलता का रास्ता कभी भी आसान नहीं होता। सतर्क रहिए, मेहनत करें, और सबकुछ प्राप्त हो जाएगा। |
“मैंने अपने पैरों पर खड़े होकर दुनिया को साबित कर दिया है अगर आप यकीन करें, तो कुछ भी संभव है।” | अगर आप खुद पर यकीन रखते हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। |
List of Attitude Hindi Shayari
ये शायरी जिंदगी की अनुभव के आधार पर लिखा गया है जो अपने दिल के हर एक कोने को छूता हुआ जाएगा। आजकल युवा लड़कों और लड़कियों के बीच शायरिया बहुत लोकप्रिय हैं। और हर कोई व्हाट्सएप और फेसबुक पर ऐटिटूड स्टेटस साझा करने के लिए पागल हैं। हर लड़का और लड़की व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, या फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करने के लिए पर अपनी तस्वीरों के साथ शायरी लगा कर पोस्ट कर सकते है।
आपको यहाँ आपकी अपनी भाषा में नई-नई शायरी मिलेगा। जो आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। जिसे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
शिकारी तो हम आपसे भी बहुत बड़े हैं,
लेकिन हमने कभी कुत्तों का शिकार नहीं किया।
बेटा तू चुगली करना छोड़ दे,
हम उँगली करना छोड़ देंगे।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
आदते बूरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं,
कि हम देखें ओर पूरा ना हो।
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
किसी का देखकर सिखा नही,
और किसी के आगे झुका नही,
बस यही पहचान है अपनी।
मेरा वक़्त भी लौट कर आएगा,
में सबर कर रहा हु बस दुश्मनो तुम भी तैयार रहना।
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है !
अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कुछ कहने की न होती।
आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।
जिंदगी का एक उसूल बना लो,
जो छोड़ दे तुम्हे उसे भुला दो।
एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है।
लोग बेवजह मुझसे उलझते हैं,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ।Also Read दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में
दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब हैं मेरी,
मै हाथ नहीं उठता, नजरों से गिरा देता हूँ।
सूद समेत लौटा देंगे तुझे,
कर्ज है हम पे 4 दिन की मोहब्बत तेरी।
सुना है फालतू की अकड़ है तुम्हारे अंदर,
आओ जरा सामने उसे तोड़ कर बताता हूं।
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो,
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर।
कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है।
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रही,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।
अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मै।
तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मैंने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता हैं तुम्हे मेरी तरह।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
अगर आप किसी को जलना चाहते हो तो आप ये वाली attitude shayari copy कर सकते हो। आप को इस बात का भी ध्यान देना होगा किसी के मन को हर्ट न करे इन शायरियो से। ध्यान दे की बस आपको किसी को जलाने के लिए ही ये शायरिया साँझा करने होंगे।
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।
इतना Attitude मत दिखा पगली,
जिस पावडर से तू मेकअप करती है,
उससे हम कैरम खेला करते हैं।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
चल तू अपना हुनर आज़मा के दिखा,
जा निकाल दिया तुझे दिल से
अब जगह बना के दिखा।
सबका होकर देख चूका हूँ,
वापस खुद का हो जाऊ क्या।
माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।
सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।
लोग पूछते है की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत,
का इज़हार नहीं करते ,
हमने कहा जो लफ्ज़ो में बयां हो जाए सिर्फ,
उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।
कुछ लोग आये थे मेरा दर्द बाटने,
मुझे खुश देखा तो परेशान होकर चले गए।
ना इबादत हो सकी, ना इश्क़ रास आया,
दूर हो गया हर वो सख्स जो भी मेरे पास आया।
इज़्ज़त तो सबको ही चाहिए,
लेकिन लोग वापिस देना क्यों भूल जाते हैं।
Attitude Shayari Boy
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया।
ये मत समझो की तुम्हारे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं हैं हम।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बून्द बारिश ने औकात बता दी।
इतने अमीर तो नहीं की सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए की खुद बिक जाए।
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड
निचे पर मेने कुछ खास attitude shayari hindi दी है आप उनको पढ़े और जो भी आपको अच्छी लगे उसको कॉपी करके अपने दोस्तों को भेजे या फिर इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप स्टेटस पर अपडेट करे।
रिश्ते बनाने के लिए जरा झुक क्या गए
लोग तो गिरा हुआ ही समझने लगे।
उनको लग रहा था तमाशा होगा,
पर चुप रह कर हमने बजी ही पलट दी।
आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब
कुछ लोग हमारे नाम से भी जलते है।
जिसको ये राज समझ आ जाए,
वही हमसे निभा पता हैं,
धमकियों से हम नहीं डरते,
दिल मोहब्बत से मान जाता हैं।
राहें बदले, या वक़्त बदले,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते हैं खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
भीड़ इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान हैं ,
लेकिन मज़ा तब हैं जब आपका नाम सुनते ही,
भीड़ में भगदड़ मच जाए।
तेवर शायरी
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्करा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ न करना,
हम एक मोहब्बत को दुबारा नहीं करते।
जहाँ हमारी क़दर ना हो वहाँ रहना फिज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
जो दिल को अच्छा लगता हैं
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कराया जाए ,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाए।
जरूरत हैं अब मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब मुझे चाहने लगे हैं मुझे।
हुकूमत वो ही करता हैं
जिसका दिलों पर राज होता हैं,
वरना यूँ तो, गली के मुर्गो के सर पर भी ताज होता हैं।
हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं।
ऐटिटूड दो प्रकार के होते है
दुनिया में हर व्यक्ति एक अनोखे प्रकार का दृष्टिकोण रखता है, जो अपनी पहचान दूसरों से अलग करता है। हालाँकि, आपके लिए इस दृष्टिकोण के कुछ आवश्यक पहलुओं से परिचित होना महत्वपूर्ण है।
पॉजिटिव ऐटिटूड (Positive Attitude): ऐसा दृष्टिकोण रखना जो आपके व्यक्तित्व को निखारे और दूसरों को पसंद आए, फायदेमंद है। यह आशावादी मानसिकता आपकी सफलता में योगदान देती है और आपको सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
नेगेटिव ऐटिटूड (Negative Attitude): ये एक प्रकार का नकारात्मक ऐटिटूड होता है, जो आपकी नकारात्मक सोच की वजह से आता है। आपको हर एक बुरी चीज़ अच्छी लगती है। आप अपने आप को दुसरो से ऊपर दिखाने की कोशिश करते है। किसी को भी आप अपने आगे कुछ नहीं समझते है। और ऐसी ऐटिटूड ही आपको असफल बनाने का कारन बनती है।
इसीलिए मेरे दोस्त, ऐटिटूड होना जरूरी है, लेकिन ध्यान रहे की वो सकारात्मक हो। आपके ऐटिटूड से किसी दुसरो का कोई नुकसान न हो। अक्सर लोग ऐटिटूड का मतलब गलत निकाल लेते है।
ऐटिटूड का मतलब अकड़ में रहना नहीं होता है। इसका मतलब तो अपने काम को जब तक पूरा ना कर लो तब तक लगे रहो होता है। ऐटिटूड अपने जीवन में लोगो को दिखाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि खुद को तरासने के लिए होना चाहिए, खुद को आजमाने के लिए होना चाहिए।
मेरा एकमात्र संदेश यह है कि चाहे आप कैसा भी जीवन जीना चाहें, हमेशा दूसरों की सहायता करने और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास करें। यह ऐसे समाज में महत्वपूर्ण है जहां वास्तविक मनुष्यों की कमी है, क्योंकि अधिकांश व्यक्ति धन, प्रभाव और धार्मिक मतभेदों को प्राथमिकता देते हैं। वे लगातार जाति के आधार पर श्रेष्ठता स्थापित करने की कोशिश करते हैं और हमारी सरकार इस मानसिकता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब नेता समान विश्वास रखता है, तो ऐसे राष्ट्र में अधिकांश लोग समान दृष्टिकोण अपनाते हैं।
मेरा बस यही अनुरोध है आप सभी से, की हर एक चीज़ से ऊपर उठ कर पहले इंसान बने। आत्म-विश्वास और मंजिलों का प्रति हौंसले को बढ़ावा देने के लिए, “ऐटिटूड शायरी” एक शानदार उपाय है। इसके माध्यम से हम अपने आप को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकते हैं और खुद के अंदर के जज्बातों को उजागर कर सकते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये Attitude Shayari in Hindi जरूर पसंद आये होंगे। तो इस तरह की दिल छू जाने वाले हिंदी शायरी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को अपने बुकमार्क में सेव कर ले। और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।
आपने बहुत अच्छी ऐटिटूड शायरी दिया है आशा है आगे भी मिलते रहेंगे |
Thank you Mahi
आपने बहुत अच्छी शायरी दिया है आशा है आगे भी मिलते रहेंगे |
Aapki shayari Hamen bahut acchi lagi
Thank you Deepak Chauhan Ji hmarei attitude shayari ki tareef karne ke lia.
Apka Attitude Shayari Hindi ka collection boht accha he bhai aap boht accha kam kar re ho
Sukriya mere dost
A good collection of Attitude Shayari. I really like your work. Please continue your work.
thank you poja
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
Great websites. I have created almost all websites, it is very useful.
जो दिल को अच्छा लगता हैं
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।
ना इबादत हो सकी, ना इश्क़ रास आया,
दूर हो गया हर वो सख्स जो भी मेरे पास आया।
❤️
Thank you.
Good collections thanks for this
Thank you Shubham
Thank you for sharing this.