Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line: हमेशा की तरह मैं खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन पर एक पोस्ट आप दोस्तों के साथ साँझा कर रहा हु। दोस्तों आपको तो पता ही होगा लड़कियों को अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है इसलिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पत्नी या पति की भी तारीफ करना चाहते हैं तो आप उनके साथ इस आर्टिकल की शायरी शेयर कर सकते हैं।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
दोस्तों, कहते हैं तारीफ किसी भी रिश्ते की नींव होती है, अगर आप अपने प्यार की तारीफ करते हैं, तो वह खुश होता है, तारीफ सुनना सभी को पसंद होता है, और जब तारीफ असली होती है, तो अंदर से थोड़ा और सुकून मिलता है। किसी प्रियजन की प्रशंसा करने के लिए लोग खूबसूरती की तारीफ शायरी पढ़ना पसंद करते हैं, क्योंकि तारीफ शायरी खूबसूरती की एक खास बात होती है, यह सीधे दिल को छू जाता है।
क्या लिखूं यार तेरी तारीफ में,
शब्द कम हैं तेरी मासूमियत देखकर।
इतना मत मुस्कुराओ कि फूल समझ जाएं,
करे वो तुम्हारी सुंदरता की तारीफ़, तुम्हें उनकी नज़र लग जाएँ।
हमने महबूब की तारीफ कुछ इस तरह की,
रात भर चांद भी नहीं दिखा।
उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा,
आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा।
यह सवाल मेरे होठों पर पिघल गया है,
आप ज्यादा खूबसूरत हैं या आपकी सोच।
तेरी खूबसूरती की खबर ना दे पाएंगे ये आईने,
कभी मेरी आँखों के पास आकर पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है।
मैंने अपार सुंदरता देखी है,
जब मैंने “माँ” को मुस्कुराते हुए देखा है।
तुम्हारी सुंदरता देख, हम बेजुबा ना होते,
और अगर तुम ना हंसी होती हम मेहरबा ना होते।
काश वो खिड़की फिर एक बार हवा से खुल जाये,
काश उनकी आँखों मेरी आँखों से एक बार फिर मिल जाये।
आपकी खूबसूरती की तारीफ करने का हौसला नहीं मिलता,
आप वो गुलाब है जो हर बाग़ में नहीं खिलता।
जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो,
कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो।
आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया,
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया।
यू ना निकला करो रात को सनम,
चांद ना छुप जाये देख कर हुसन।
तेरे हुस्न की चमक सलामत रहे,
सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे।
मेरे दिल की धड़कनों की तुम जरूरत हो,
तितलियों जैसे नाजुक और परियों की तरह खूबसूरत हो।
तारीफों से जी भरा सा है,
इश्क वो नहीं तो सब अधूरा सा है।
तारीफ खुद ही करना बहुत फ़िज़ूल है,
खुशबू ही बता देती है कौन सा फूल है।
फूलों सा कोमल चेहरा, संगमरमर की मूरत हो तुम
तेरी खूबसूरती की तारीफ कैसे करूं, तू बहुत खूबसूरत है।
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुसन की खबर
अब तुजसे मिलना है, नहीं होता सबर।
तुम्हारी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं,
इसे बयां कैसे करे, पुरे मेरे पास अल्फ़ाज़ नहीं।
तेरी खूबसूरती पर तो लाखों मरते होंगे,
तू किसी और से करे बात तो हम जलते रहेंगे।
ना जाने तू किस कदर मेरे दिल पे छाई है,
मेने हर तारीफ में सिर्फ तेरी ही बाते सुनाई है।
यूँ ना निकला करो रात को,
चाँद चुप जायगा देख कर आप को।
खूबसूरती में तुम्हारी कोई कमी तो होती,
खुदा कसम फिर तुम और ज्यादा खूबसूरत होती।
माना कि तुम बहुत खूबसूरत हो,
पर ये दिल भी होता तो क्या होता।
वह अब भी खूबसूरत है
लेकिन चेहरे पर वो मुस्कान नहीं जो हम लाते थे।
मैं आशा करता हु, कि आपको मेरा Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line का पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी हुए शायरी पसंद आती है, तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार, प्रेमी आदि के साथ साझा करें।
खूबसूरती की तारीफ कैसे करें?
कभी भी लड़की को ये सुनना पसंद नहीं कि आप उसको डायरेक्ट बोल दे उसकी मुस्कान बहुत खूबसूरत है, आखे बहुत अच्छी है। हरदम पहले उनसे अच्छी बाते करके उनका दिल जीते फिर आप उनकी खूबसूरती की तारीफ कर सकते है।
Husn bhi ek baar sarmai hai
Jab maina uski aakho sa aakha milakar tareef ki hai
Chand sa chera par raunak aai hai
Jab taarifo la pul sa sida dil par chot kahi hai