Sad Love Shayari | सैड लव शायरी हिंदी में पढ़ें

हेलो प्यारे दोस्तों आज में आपके साथ सैड लव शायरी हिंदी में लेके आया हु। आप इनको अच्छे से पढ़े और अपने किसी में मित्र को भेजे।

सैड लव शायरी हिंदी

दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं!

 

जो भी आता है नई चोट दे जाता है ,
माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं।

 

जब इंशान अंदर से टूट हटा है तो ,
अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं।

Sad Shayari Love for Lovers

मत उड़ा परिंदो को हवा में ऐ दोस्त,
कभी कभी लौट कर आना बोहोत मुश्किल होता है।

मेरे दुःख का अंदाज़ा बस इसी से लगा लो,
मेरे सामने गम का एक सागर है दोस्त।

मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोका देदूँ ,
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं

बोहोत बेगाना कर दिया है तेरी याद ने मुझे,
कहीं ऐसा न कि मैं पागल हो जाऊ।

मजबूरिया हर इंसान को जीना सीखा देती हैं,
किसी को दर्द देती हैं तो किसी को नशा देती हैं।

अब मेरे आँगन में फूल नहीं खिलते,
तेरे जाने के बाद पौधों का ख्याल कौन रखता।

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो ,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना।

तुम क्या जानो हाल हमारा ,
एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा।

अक्सर मै अकेला सोचता रहता हूँ,
तुम किस हाल में होंगे।

जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ,
उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।

चली जाती है हवा मेरी बस्ती से चुप चाप,
उसे मालूम है चिराग जलने वाले नहीं रहे।

लोग मुझे तब याद करते है,
जब उनके सारे अपने वयसत होते हैं।

ज़िन्दगी बस इतना सा वादा कर मुझसे,
उसके बाद तुझे मेरा साथ देना होगा।

एक आदत सी हो गई है हमें,
यूं आपको पल दो पल याद करने की।

तुझे तकलीफ अगर है मेरी सूरत से जाना,
ये शहर छोड़ देता हु तेरी ख़ुशी के किये।

हमारा सफ़र ख़त्म हो गया साहेब,
हमारी रानी किसी और की दीवानी हो गई।

मेरा होना तो उसके वास्ते फ़साना है,
हमारा इश्क़ किसी और का दीवाना है।

जो नसीब में ना हो,
वो रोने से भी नहीं मिलता।

तुम अमीर हो, तुम क्या जानो,
गरीबी मुस्कान छीन लेती है चेहरे की।

धीरे धीरे ही सही हम जानेमन मर तो रहे हैं,
तुम्हारी याद के सहारे दिन गुज़र तो रहे हैं।

बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब,
जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है।

चुप रहना सीख लीजिए जनाब,
क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते है।

अब कोई कन्धा नहीं है सर रखने के लिए,
मेरे आँसू मेरे दामन ही गिर जाते हैं।

वह भी कितनी हसीन रात होगी,
जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी।

भूलकर भी इश्क़ करने की कोसिस न करते,
अगर पता होता मोहब्बत इतना दर्द देती है।

मैंने खत में लिख दी हैं अपने दिल की बातें,
उसमे ये भी लिखा है इश्क का अंजाम क्या है।

मैं मर भी जाऊ तो कफ़न से आती रहेगी,
उसकी खुशबु मेरे बदन से आती रहेगी।

ना जाने ये कैसी मोहब्बत है तुमसे बात तो नहीं होती ,
फिर भी इस दिल को फ़िकर आज भी बस तुम्हारी रहती है।

मत करो मुझसे इतनी मोहब्बत ऐ दोस्त,
बोहोत दर्द देती हैं ये यादें किसी के जाने के बाद।

कैसे जीतते हम उनसे इश्क़ की बाज़ी ऐ दोस्त,
वो प्यार का खेल खेलने में बोहोत माहिर थे।

बेवजह मैसेज करना छोड़ दिया हमने ,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो क्यों परेशान करना

मैं भी दूँगा तेरा साथ ऐ दिल,
तू किसी और का होने की हिम्मत तो कर।

अच्छा लगता है जब कोई कहता है ,
कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुमाहरे साथ।

जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो अजनबी हो गए।

अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।

सब अच्छा लगता था जबतक वो मेरे साथ था,
बिछड़ गया है तो हर चीज बुरी लगती है।

इतनी भी क्या नाराज़गी थी जो तुमने,
बात करनी बंद कर दी मैंने तो सिर्फ़ तुम्हारा बक्त माँगा था।

मेरा इश्क़ बस इसलिए नाकाम हो गया,
एक छोटा सा घर था जिसमें मैं रहता था।

दुख इस बात का होता है जब हमारी,
नियत साफ़ होंऔर लोग फिर भी हेम ग़लत समझे।

आपको ये शायरिया कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करे और अच्छी शायरी पढ़े के लिए।

Leave a Comment