अरे दोस्तों, क्या आप किसी से अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की बात कहना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है! हमने आपके लिए हिंदी में 2 लाइन वाली लव शायरी का एक शानदार संग्रह लिखा है।
यदि आप अपने दिन की भावनाओं और विचारों को सरल भाषा में साझा करना चाहते हैं, तो आपको निचे हमारे इस लेख में शायरी का एक शानदार संग्रह मिलेगा। साथ ही, हमने प्यार वाली 2 Love shayari इमेज भी अपने लिए दी हैं। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।
Love Shayari in Hindi
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!
मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!
तेरे प्यार में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो बोली तेरी और में तेरे नाम हो जाऊ!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम!
मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना लव कैसे हो गया, एक अनजान के लिए।
उसी से पूछ लो उसके लव की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पे बिक गए।
है लव तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।
हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है,
बात बढती है तो लव के सर आती है।
गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप।
जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना,
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो।
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।
भीड़ में या तन्हाई में,
में साथ रहूं सदा तेरी परछाई में।
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई।
नहीं समझ सके नजरों का जादू।
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।
कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त ले आता है पास कुछ पल के लिए।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो।
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है।
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।
मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई।
हम तो बरगद के पेड कि तरह है,
जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है।
अक्ल कहती है की मारा जाएगा,
इश्क कहता है की देखा जाएगा।
तेरा साथ घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
लव तो तुमसे बेहिसाब करता हूं।
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती।
मेरे जज्बात वाकिफ हैं मेरी कलम से,
मोहब्बत लिखता हूं, तो तेरा नाम लिखा जाता है।
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत,
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।
हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो।
में आशा करता हु आपको यहाँ दी हुयी लव शायर 2 लाइन हिंदी अच्छी लगी होगी। में तो प्रयास करुगा यहाँ पर कुछ और नयी शायरिया डालने की।
New status photo shayeri
आपके लव शायरी कमाल के हैं इन बेहतरीन लव शायरी के लिए धन्यवाद |
Thank you Mahi
Nice Collection Of Love Shayari. I liked your work.