Love Shayari 2 Line in Hindi | लव शायरी दो लाइन

अरे दोस्तों, क्या आप किसी से अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की बात कहना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है! हमने आपके लिए हिंदी में 2 लाइन वाली लव शायरी का एक शानदार संग्रह लिखा है।

यदि आप अपने दिन की भावनाओं और विचारों को सरल भाषा में साझा करना चाहते हैं, तो आपको निचे हमारे इस लेख में शायरी का एक शानदार संग्रह मिलेगा। साथ ही, हमने प्यार वाली 2 Love shayari इमेज भी अपने लिए दी हैं। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।

Love Shayari in Hindi

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

Hindi Love Shayari for Lover

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!

 

तेरे प्यार में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो बोली तेरी और में तेरे नाम हो जाऊ!

Love Shayari Two Line Photo

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम!

2 Line Wali Love Shayari Status

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना लव कैसे हो गया, एक अनजान के लिए।

Love Shayari 2 Line

उसी से पूछ लो उसके लव की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पे बिक गए।

True love shayari 2 line

है लव तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।

love Status 2 line

हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है,
बात बढती है तो लव के सर आती है।

Love Shayari 2 line Photo Hindi

गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप।

Meri Jaan Love You 2 Line

जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Meri Jaan Ho

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना,
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो।

 

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।

Two Line Love Shayari Image

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।

 

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

 

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

 

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।

 

भीड़ में या तन्हाई में,
में साथ रहूं सदा तेरी परछाई में।

 

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई।

 

नहीं समझ सके नजरों का जादू।
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।

 

कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त ले आता है पास कुछ पल के लिए।

 

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

LoveShayari Hindi 2 Line Pic

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

 

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

 

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

 

कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो।

 

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है।

 

तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।

 

एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।

 

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।

 

मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई।

 

हम तो बरगद के पेड कि तरह है,
जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है।

 

अक्ल कहती है की मारा जाएगा,
इश्क कहता है की देखा जाएगा।

 

तेरा साथ घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

 

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
लव तो तुमसे बेहिसाब करता हूं।

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती।

 

मेरे जज्बात वाकिफ हैं मेरी कलम से,
मोहब्बत लिखता हूं, तो तेरा नाम लिखा जाता है।

 

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत,
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

 

हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो।

में आशा करता हु आपको यहाँ दी हुयी लव शायर 2 लाइन हिंदी अच्छी लगी होगी। में तो प्रयास करुगा यहाँ पर कुछ और नयी शायरिया डालने की।

4 thoughts on “Love Shayari 2 Line in Hindi | लव शायरी दो लाइन”

Leave a Comment