Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी

दोस्तों, प्यार का इज़हार करना एक अविश्वसनीय रूप से कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रयास हो सकता है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्य का सामना करते समय अचानक आत्मविश्वास में कमी महसूस होना स्वाभाविक है। घबराहट का हल्का सा अंश भी आप पर हावी हो सकता है और अपनी भावनाओं को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने की आपकी क्षमता में बाधा उत्पन्न कर सकता है।

हालाँकि, मेरे प्यारे दोस्तों, चिंता न करें, क्योंकि मैं आपकी चिंताओं को कम करने के लिए एक समाधान लेकर आया हूँ। आपकी भावनाओं को अत्यंत स्पष्टता के साथ व्यक्त करने में सहायता करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई ये प्रोपोज़ शायरी। आप अपने प्यार का इजहार करने के इस शायरियो का इस्तेमाल कर सकते है।

Propose Shayari

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

Propose Shayari in Hindi

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं!

Propose Photo Shayari

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!

Propose karne Ki Shayari

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

 

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

 

दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे।

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।

Propose Status Shayari

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!

 

आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते।

 

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको!

 

दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं!

 

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।

 

मैं बार बार नए तरीके से,
अपने इश्क़ का इज़हार करता था,
वो न जाने क्यों समझ नहीं पाता था,
बस हंस कर बात टाल देता था।

 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।

 

तेरी जुदाई के लम्हे मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं!

 

बेशक तुझे भी प्यार मुझसे बेहद है,
मगर तू चाहता है इज़हार में करूँ,
तेरी इसी अदा पर तो यह दिल फ़िदा है,
फिर में इज़हार करने से इंकार कैसे करू।

 

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।

 

हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो

प्यार का इजहार करने की सबसे अच्छी लाइन

  • आप मेरे जीवन में बहुत सारी खुशियाँ लाएँ। मैं आज तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और चाहता हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ रहो।
  • मैं बहुत खुश हूं कि मैंने तुम्हें पाया, यह अब तक का मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने का वादा करता हूं और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
  • आप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जब आप मेरे पास होते हैं तो मैं खुसी महसूस करता हूं। मैं सोच भी नहीं सकता कि तुम्हारे बिना जीवन कैसा होगा क्योंकि मुझे तुम्हारी बहुत परवाह है। मुझे तुमसे बहुत प्यार है, I Love You।
  • तुम उस हवा की तरह हो जिसमें मैं सांस लेता हूं और मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं कि तुम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते, Love you।
  • मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम मेरी जिंदगी में आओगे, लेकिन अब जब तुम यहां हो तो तुम मेरे लिए सब कुछ हो।
  • जब मैं तुम्हें मुस्कुराते हुए देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है और मेरे लिए यह समझाना मुश्किल है कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है। क्या तुम मेरे दिल में उतर कर उस एहसास को समझना चाहोगी?

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारी प्रपोज शायरी ज़रूर पसंद आई होगी।

2 thoughts on “Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी”

Leave a Comment