Khafa Shayari in Hindi | खफा शायरी

Khafa Shayari in Hindi: प्यार में गुस्सा या ख़फ़ा होना भी एक स्टाइल है और इन अदाओं का खेल प्रेमी-प्रेमिका के बीच लगातार खेला जाता है। कभी यह एक अच्छे अहसास के रूप में आता है तो कभी नाराजगी भारी हो जाती है। रोजमर्रा की जिंदगी में भी क्रोध एक बहुत ही मानवीय व्यवहार है।

हर किसी को अपने जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर किसी से प्यार हो जाता है। जहाँ प्रेम है वहाँ नाराजगी भी हो जाती है कभी कभी है। अगर आप भी किसी से ख़फ़ा हैं। या किसी ख़फ़ा को मनाने की कोशिश कर रहे है। तो आपका काम आसान करने के लिए हम आपके लिए हिंदी में कुछ खफा शायरी लेकर आए हैं।

खफा शायरी

दोस्तों आज की पोस्ट में “खफा शायरी” आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि प्यार में सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब आपका प्यार गुस्से में होता है। तो अपने प्यार हो मानाने केलिए कुछ खफा शायरी उनके साथ साँझा करो। मुझे उम्मीद है कि यह लेख सभी को पसंद आएगा।

कलम ही आज शायर से खफा हो गई,
जैसे किसी जिस्म से, जान जुदा हो गई।

ना हूँ मैं बेवफ़ा, ना ही वो बेवफ़ा,
हम दोनों दुनिया की रीत से है खफ़ा।

Khafa Shayari 2 Line
Sweet Khafa Shayari 2 Line with Boy and Girl

खफा हो माना पर मान जाओ ना,
तुम जान मेरी लेलो पर यू सताओ ना।

Khafa Ho Par Maan Jao Shayari

देखेंगे एक दिन उससे खफा होकर,
अंदाज़ कैसा है उनका मनाने का।

Khafa Or Manana Shayari

वे मुझे भूलने के तरीके ढूंढ रहे थे,
नाराज होकर हमने उनकी मुश्किल आसान कर दी।

khafa shayari in hindi

प्यार ने मुझे इस मोड़ पर खड़ा कर दिया है कि,
आगे बढ़ो तो सब नाराज, पीछे हटो तो बेवफा।

जैसे रूह जुदा हुई, जिंदगी बेहाल हो गई
जो कभी साथ थे वो जिंदगी अब सजा बन गई है।

इतना तो बता जाओ किस बात से खफा हो,
तुम सच में खफा हो, या दूर जाने का बहाना है।

तुम्हारे बाद किसी पर खफा नहीं हुए हम,
क्या करे अब बड़ा फर्क आ गया है हममे।

आग दिल मे लगी, जब वो खफा हो गए,
पर महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हो गए।

Khafa Ho Gye Shayari Image

दिल तोड़ा मेरा कोई बात नहीं,
गलती तुम्हारी नहीं मेरी थी,
भरोसा मेने किया था तुमने नहीं।

Khafa or Naraj Shayari

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना,
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

मुझे ना समझ आयी कैसी सजा है ये,
गलती भी तेरी और खफ़ा भी तू है।

Upset Khafa Hone Wali Shayari Hindi

Khafa Shayari

रुठने का हक हैं पर वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर।

Narazgi khafa shayari Photo

जो प्यार का चिराग जलाया था मैंने,
उसी चिराग से जलकर मैं खाक हो गया।

खफा शायरी

मत पूछना खफा होने का सबब मुझसे,
कैसे कैसे खेले हैं क़िस्मत ने खेल मुझसे।

Khafa Photo Line

लोग कहते हैं कि, तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे,
पर तेरी आँखों ने तो, कुछ और कहा है मुझसे।

अब कैसे छुपाऊ दर्द अपना, कैसे टूट गया मेरा सपना,
क्या अब कुछ भी ठीक नहीं होगा, मेरा कोई अजीज़ नहीं होगा।

जाने कौन सी कलम से खुदा ने नसीब लिखा है,
नहीं मेरी क़िस्मत में कोई हबीब लिखा है।

काश कोई मिले ऐसा जो मुझसे खफ़ा कभी ना हो,
समझे मेरे प्यार को और कभी जुदा ना हो।

Khafa Apni Zindagi Se

साये ने साथ छोड़ दिया, यार ने दिल तोड़ दिया,
अब तो खुदा भी मेरे खिलाफ हो गया।

वो आए थे मेरा दुख-दर्द बाँटने,
मुझे खुश देखा तो ख़फ़ा होकर चल दिये।

Mujhe Khus Dekha To khafa Ho gye

खफा नहीं हूँ तुझसे ज़िन्दगी,
बस ज़रा सा दिल लगा बैठा हूँ उदासियों से।

Khafa Nhi Hu Zindagi Tere Se

दो पल की ख़ुशी मांगी थी खुदा से,
सबकी ख़ुशी मांगी थी अपनी दुआ में।

मेरे लिए जीना यह सजा हो गया,
यार मेरा मुझसे खफा हो गया।

यूँ लगा दोस्त, तेरा मुझसे खफ़ा होना,
जिस तरह फूल से खुशबू का जुदा होना।

Dost Se Khafa Hindi Mein

सजा क्यों मिलती है हमेशा बेक़सूर को,
ग़म ही क्यों मिलते है ग़मो से चूर को।

काश कोई देता हमारे सवालो के जवाब,
वो पल होते बहुत ला जवाब।

Aap Humse khafa Picture

चाँद का क्या कसूर, अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी फिर चल निकली।

खफा फोटो शायरी

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तेरे बिना हमारी जिंदगी में रोशनी ना होगी।

Tum khafa ho gye

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें है जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।

Khud Se Khafa Shayari

लगता है आज ज़िन्दगी कुछ खफा है,
जनाब छोड़िये कौन सा पहली दफा है।

मैं खुद से ख़फ़ा हूँ लेकिन,
है इतनी इल्तेजा तुम कभी नाराज़ मत होना

यहाँ और पढ़े:

मुझे आशा है कि आपको Khafa Shayari in Hindi का यह लेख हिंदी में पसंद आया होगा। मैं कुछ समय बाद फिर से नई खफा शायरी को अपडेट करूंगा।

Leave a Comment