2 Line Shayari on Eyes in Hindi: क्या आप भी किसी की प्यारी आंखों से प्यार करते हैं, और हरदम उनकी प्यारी-प्यारी आँखों की तारीफ करते रहते है। और उसके लिए आँखों पर दो लाइन वाली शायरी ढूंढ रहे है। तो आपको इस लेख पर आंखो पर लिखी हुयी बहुत अच्छी शायरी मिल जायगी। आप कोई भी शायरी आसानी से कॉपी कर सकते है और अपने दोस्त या जिनकी आँखों की तारीफ करना चाहते है उनको भेज सकते है।
Best 2 Line Shayari on Eyes Hindi
अगर आप किसी की आँखों की तारीफ करना चाहते है पर उनके सामने बोलने से डरते है तो आपके लिए निचे दी हुयी हिंदी शायरी आँखों की तारीफ भी बहुत मदद करेगी।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
कुछ कहो तो शर्मा जाती है आंखें,
बिन बोले, बहुत कुछ कह जाती हैं आंखे।
लोग नजरों को भी पढ़ लेते हैं,
अपनी आँखों को झुकाये रखना।
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ जाये,
आँखें जनाब की खँजर से भी तेज़ हैं।
नीद को आज भी शिकवा है मेरी आखो से,
मैने आने ना दिया नीद को कभी तेरी यादो से पहले।
आँखों पर दो लाइन शायरी
तेरी आँखों में देखो तो ऐसा लगता है,
जैसे आसमान से उतरी कोई परी सामने खड़ी है।
छुप कर तेरी आँखों की नज़रें हम पर आती हैं,
हमारी नज़र पड़ते ही पलकों के पीछे छुप जाती है।
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,
आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है
क़ैद ख़ाने हैं बिन सलाख़ों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं आपकी सुन्दर आँखों के।
दिल पे चलता नहीं जादू चेहरे का कभी,
दिल को तो दीवाना बना जाती हैं आँखें कभी।
संदेश लिया है कभी संदेश दिया है,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है।
हमे तो पानी में तैरना आता था,
पर पता नहीं कैसे तेरी आँखों में डूब गए।
सुकून की लिए तुम्हारी आँखों में झाँका था,
किसे पता था दिल का दर्द पाने का मौका था।
जो सकून है तेरी आँखों में, वो बात कहां मैखाने में,
तू मिल जाए तो क्या रखा है इस जालिम ज़माने में।
वो बोलते रहे और हम सुनते रहे,
जवाब उनकी आँखों में था और हम जुबान में ढूंढते रहे।
ख़ुदा बचाए तेरीमस्त मस्त आँखों से,
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए, आदमी क्या चीज़ है।
तू सामने ना हो तो तेरी याद में तरसती हैं आँखें,
तेरी एक जलक पाने को तरसती है आँखें।
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
उनकी निगाहे खँजर से भी तेज़ लगी।
निगाहे बोलती हैं जब जुबा खामोश रहती है,
दिलों की धड़कने ही तब दिलों की बात कहती हैं।
जो लफ्ज़ उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ किसी भी शायरी मे कहाँ होते हैं।
क्या उभरा हुआ ये गुस्सा है, क्या जुदाई का ये किस्सा है,
लाल सी आँखे, क्या रो रोकर कोई गुस्सा है।
जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी,
फिर तुझे महसूस होगा की मोहब्बत के रास्ते।
कोई बातें तो कोई आँखों से मुलाकाते करता हैं
मुश्किल होता हैं जवाब देना, जब कोई चुप रह के भी सवाल करता हैं।
तेरी आँखों का नशा सर चढ़ जाता है,
बिना पिए ही दारू का नशा हो जाता है।
आँखों में आँखें डालकर यु देखा ना कीजिए,
दीवाना हो जाते आपके, यु घायल ना कीजिये।
हम तो फ़ना हो गए उन को की आँखें देख कर,
जिसके सामने आईना भी शर्मा जाता है।
आँखों से आसू बहाना उनके लिए,
जो तुम पर निसार हो,
उनके लिए मत रोना,
जिसके आशिक हज़ार हो।
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी आँखों में,
जहाँ देखे तू वहाँ खुशबू बिखेर देती है।
और देखे:
हम सभी जानते हैं, प्यार की शुरुआत और प्यार का कबूलनामा आंखों में ही दिख जाता है। अगर किसी के प्यार को महसूस करना है तो वो साफ़ साफ़ आँखों में दिख जाता है। आँखों से ही प्यार दिल में उतरता है। आपको मेरी ये पोस्ट 2 Line Shayari on Eyes in Hindi अच्छी लगी हो तो इसको दोस्तों के साथ भी साँझा करे।