आज में आपके लिए बहुत ही प्यारी और शानदार दो लाइन वाली शायरी लेके आया हु जो आप आसानी से कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है । कभी – कभी हम छोटी शायरी गूगल में ढूंढते रहते है तो आप यहाँ इस लेख में उनको पा सकते है, और अपने प्यारे दोस्तों को भेज सकते है।
Hindi 2 Line Shayari
आप 2 लाइन वाली खूबसूरत शायरिया नीचे से पढ़ सकते हैं, और बहुत आसानी से अपने मोबाइल पे कॉपी भी कर सकते हैं ।
कॉपी करने के लिए बस “Copy” बटन पर क्लिक करे और अपने दोस्तो, रिस्तेदारो या किसी खास को ये छोटी लाइन की शायरी भेजे।
- बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना, दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना।
- हर तरफ तू नजर आता है मुझे, तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे।
- हर रोग की दवा मिलेगी, पर इश्क एक ऐसा रोग है जो लाइलाज था और लाइलाज रहेगा।
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत हैं,
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए।
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है!
बेगुनाह कोई नहीं दुनिया में सबके राज़ होते हैं,
किसी के छप जाते हैं और किसी के छिप जाते हैं!
बहुत याद करती होगी वो मुझे,
मेरे दिल से ये वहम नहीं जाता।
कसूर तेरा नहीं वक्त मेरा ही खराब था,
हकीकत किसी और कि बन गई जो मेरा ख्वाब था !
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
ख़ास नहीं बहुत ख़ास हो तुम !
किसी ने आज पूछा हमसे कहा से लाते हो ये शायरी,
मैं मुस्कुरा के बोला उसके ख्यालों में डूब कर !
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गए,
और फिर मोहब्बत करके,
वो हमसे अनजान हो गए !
मैं होश में था, तो फिर उस पर मर गया कैसे,
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसे !
जब था वीरान सा गुलशन, तो हम निगाहबान थे,
जब बहार आई तो कहते हैं, तेरा काम क्या है !
ये तेरी याद, तेरी चाँद सी सूरत, ये शराब,
आंख से दिल में यूं उत्तरी है, न छोड़ी जाये !
वो बात बात पे देता है पक्षियों की मिसाल,
स्पष्ट नहीं कहता मेरा शहर ही छोड़ दो !
आपकी एक नज़र के दीवाने हो जानते है लोग,
हम को भी कभी देख लो के तुम बिन ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती !
अब उसे रोज़ ना सोचूँ तो शरीर टूटता है,
बहुत साल गुजर गए उस की याद का नशा किये हुए !
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का वजह,
प्रेम भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है !
हम अपनी आत्मा तेरे जिस्म में छोड़ आए,
तुम्हे गले लगाना तो बस एक बहाना था !
माना कि तुम गपशप के फन में माहिर हो,
वफ़ा की बात पर अड़े रहो तो हमें याद रखना !
ज़माने के सवालों को मैं हँस के टाल दूँ,
लेकिन आँखों की नमी कहती है, “मुझे तुम्हारी याद आती है !
दिल पर वार करने वाले तो अपने ही होते है,
वर्ना गैरों के लिए दिल का क्या ठिकाना !
बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती !
अब अगर मैं उसे हर रोज ना सोचूं, तो मेरा बदन टूट जाता है,
उनकी याद के मदहोश होते-होते मेरी उम्र बीत गई !
बर्बाद करने के और भी तरीके थे,
ना जाने उसको मुहब्बत का ही ख्याल क्यूं आया था !
तुम भी आईने की तरह बेवफा निकले,
जो सामने आया आईने उसी का हो गया !
दो लाइन वाली शायरी
मात्र दो लाइनों में, शायरी प्यार, उदासी, खुशी और नफरत जैसी भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता रखती है। निचे हमने कुछ शायरिया दी है आप इनको ध्यान से पढ़े।
फ़िक्र नहीं हमें की तुम दिल तोड़ दो,
फ़िक्र है हमें की कहीं तुम्हें इश्क न हो जाये।
बच ना सका ख़ुदा भी मुहब्बत के तकाज़ों से,
एक महबूब की खातिर सारा जहाँ बना डाला!
मैंने आज़ाद किया अपनी वफ़ाओं से तुझे,
बेवफ़ाई की सज़ा मुझको सुना दी जाए !
मैंने माँगी थी उजाले की फ़क़त इक किरन,
तुम से ये किसने कहा आग लगा दी जाए !
इतनी सी बात पे दिल की धड़कन रुक गई,
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का !
इस तरह गौर से मत देख मेरा हाथ ऐ,
इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं !
उसने मुझे छोड़ दिया तो क्या हुआ,
मैंने भी तो छोड़ा था सारा ज़माना उसके लिए !
ये मुमकिन नहीं की सब लोग ही बदल जाते हैं,
कुछ हालात के सांचों में भी ढल जाते हैं !
खाली हाथों को कभी गौर से देखा है,
किस तरह लोग लकीरों से निकल जाते हैं !
वो रोज़ देखता है डूबे हुए सूरज को,
काश मैं भी किसी शाम का मंज़र होता !
कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं !
मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर छोटे हैं,
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कराने से पहले !
चलता था कभी हाथ मेरा थाम के जिस पर,
करता है बहुत याद वो रास्ता उसे कहना !
उम्मीद वो रखे ना किसी और से,
हर शख्स मोहब्बत नहीं करता उसे कहना !
वो बारिश में कोई सहारा ढूँढता है,
ऐ बादल आज इतना बरस की मेरी बाँहों को वो सहारा बना ले !
गिला करें तो कैसे करें,
वो लातालुक़ सही मगर इंतिखाब तो मेरा है !
ये वफ़ा उन दिनॉन की बात है,
जब लोग सच्चे और मकान कच्चे हुआ करते थे !
दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की,
लोगों ने मेरे घर से रास्ते बना लिए !
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से आपकी याद का तिलिस्म,
गुफ़्तगू जिससे भी हो ख्याल आपका रहता है !
फुर्सत मिले तो कभी हमें भी याद कर लेना,
बड़ी पुर रौनक होती हैं यादें हम फकीरों की !
दोस्ती अपनी भी असर रखती है,
बहुत याद आएँगे ज़रा भूल कर तो देखो !
मैंने प्यार में कुछ नहीं किया, मैंने इसे बर्बाद कर दिया,
उसे रोशनी पसंद आई और मैंने खुद को जला लिया !
उस आदमी से रिश्ता खुशफ़हमी का ये आलम है,
जब मौत की हिचकी आई तो समझ गया कि उसकी याद आ गई !
उसके होंठों पे कभी अपशब्द नहीं होती,
बस इक माँ है जो मुझसे कभी नाराज नहीं होती !
अगर मौत आई तो क्या मैं मर जाऊंगा,
मैं तो इक नदी हूँ, जो सागर में मिल जाऊँगा !
असफलताओं को और भी जिद्दी बना दिया,
इतने हुए अपमानित, की खुददार हो गए !
मैंने उसे दूर भेज दिया था, लेकिन मुझे पता नहीं था,
सारा घर ले गया, छोड़ के जाने वाला !
सर पर चढ़कर बोल रहे हैं, पौधे जैसे लोग,
पेड़ बने चुपचाप खड़े हैं, कैसे-कैसे लोग !
पत्र में क्या लिखा था, वह नहीं मिला,
हमें पत्र मिला है, कोई संतुष्टि नहीं मिली है !
जीवन के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे,
अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो !
मैंने रास्ता दिखाने के लिए उसका हाथ पकड़ लिया,
अब ज़माने को दर्द हुआ तो मैं क्या करूँ !
किसी को मकां मिला, किसी के हिस्से में दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था, माँ मेरे हिस्से आई !
जरूरत का ये पहाड़ मुझे थकने नहीं देता।
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते !
कल रात मैंने प्यार की सारी किताबें फाड़ डालीं,
माँ शब्द सिर्फ एक कागज़ के टुकड़े पर रहने दिया !
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे!
सोचता हूँ इस दिल मे एक कब्रिस्तान बना लूँ,
सारे ख्वाब मर रहे हैँ एक एक करके।
अगर आप भी शायरी लिखना पसंद करते हैं, तो नीचे दिये गये कंमेंट बॉक्स पे अपना शायरी जरूर लिखे ।
और पढ़े :
- Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line
- 2 Line Shayari on Life in Hindi
- Two Line Alfaaz Shayari
- 2 Line Shayari on Eyes
- Instagram 2 Line Shayari
- खूबसूरत दो लाइन शायरी
आपको ये दो लाइन वाली शायरी हिंदी में पढ़े कैसे लगे हमे जरूर बताये और अच्छे – अच्छे नई शायरी देखने के लिए हमरे ब्लॉग shayaritwoline को जरूर पढ़े ।
post kafi Accha laga
हम उनसे खफा क्या हुए
उसने तो हमारे हर निशान को मिटा दिया..!!