मिस यू शायरी किसी को याद करने वाली 2 लाइन शायरी

Miss You Shayari 2 Line in Hindi: क्या आप भी बहुत दिन से किसी को याद कर रहे हो और उनकी याद में कुछ शायरी ढुंढ रहे हो। तो आप एकदम सही जगह पर आये हो, हमने यहाँ पर बहुत अच्छी शायरी दी हैं।

हम सब अपनी जिंदगी में उस इंसान को बहुत याद करते हैं जो हमारे दिल के बहुत करीब होता है और जो आपके साथ हमेसा बात करता है और हमारे साथ काफी समय बिताता है।

जब वह इंसान आपसे दूर रहता है, तो आप उसको और उसकी हर बातों को बहुत याद करते हैं, और उसकी याद में आप बहुत ही दुखी रहते है। तो अगर आप भी अपने प्यार या करीबी दोस्त को याद करते है करते है, तो हम आपके लिए याद करने की शायरी लेके आये है।

Best Miss You Shayari 2 Line Hindi

जब आप वास्तव में किसी को याद करते हैं, तो उन्हें बताने का एक विशेष तरीका होना जरुरी होता है। यहीं से मिस यू शायरी आपके काम में आती है। निचे हमने बहुत ही दर्द वाली याद करने की शायरी का एक समूह दिया है जिसका उपयोग आप अपनी प्रेमिका, प्रेमी, पति या पत्नी को यह बताने के लिए कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।

काश तुम्हें मेरा ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है।

Kisi Ko yaad Karna Shayari

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा।

 

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

Miss You Shayari 2 Line in Hindi

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
ना वक़्त देखे ना बहाना, बस चली आये।

Miss You Shayari Two Line

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
और हमारी तोड़ी याद दिला जाये।

Dukhi kisi ki yaad shayari

तुम्हारे जाने के बाद, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं,
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।

Miss You Shayari Status Photo

आज उसने हाल नहीं पूछा, तो तबीयत जरा खराब है,
साकी और पिला मुझे ये बॉडी नशे का तलबगार है।

 

ऐसा नही कि, मेरे इन्तजार की उन्हें खबर नही,
लेकिन तड़पाने की आदत तो उनकी फितरत में शुमार है।

 

मेरा दिल तेरी धड़कन से मिल रहा है,
तेरे प्यार का जुनून मेरे अल्फाजो में बोल रहा है।

2 line wali Miss you Shayari

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती।

 

आंखें बंद करूं तो नजर तुम आती हो,
और खुली रखूं तो तेरी याद मुझे तड़पा जाती है,
मिस यू यार।

 

इश्क़ का सारा दर्द अपने दिल में रखता हूं,
तेरी मोहब्बत की यादो को अपनी रूह में रखता हूं, Miss You.

 

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो।

 

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो दूर जाती नहीं।

Miss you Tumhari yaadein door Jaati Nahi

मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई,
जहा भी देखु बस देखती है तन्हाई।

 

हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद भाती हैं।

teri purani yaade shayari

याद शायरी

इस टूटे दिल में तेरी याद और आंखों में नमी है,
मेरी जिंदगी में बस एक तेरी ही कमी है।

Teri Yaad Shayari

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

Missing Shayari Hindi

कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह कर,
अब भगवान जाने तेरी याद है या दिल मेरा।

 

तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है,
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे!

 

उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।

 

जाते-जाते आप इतना काम कर देना मेरा,
याद का सारा सर-ओ-सामाँ जलाते जाइए।

 

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

तेरी याद आ रही है शायरी

बहुत रोयेगी जिस दिन।, मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था, जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

 

हमसे दूर जाओगे कैसे यार,
अपने दिल से हमें भुलाओगे कैसे।

आई मिस यू मैसेज

  • आप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और मैं हर समय आपके बारे में सोचता हूं। जब भी हिचकी आती है तो तेरी याद आती है। लेकिन अगर तुम मुझे नहीं बताओगे कि तुम भी मेरे बारे में सोच रहे हो, तो शायद मुझे पता न चले।
  • तुमसे तो तुम्हारी याद अच्छी है, कम से कम वो मेरा कभी साथ तो नहीं छोड़ती।
  • भले ही तुमसे बात न हो, हम लगातार आपके बारे में सोचते हैं और आपके प्रति गहरा प्यार रखते हैं।

यहाँ पढ़े:

आप सभी दोस्तों को आज का हमारा नया पोस्ट मिस यू शायरी पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा। यह पोस्ट विशेष रूप से हमारे प्यारे दोस्तों के लिए है जो अपने किसी खास को याद कर रहे है।

मुझे आशा है कि आप सभी को आज की हमारी शायरी पढ़ने में आनंद आएगा। इन Miss You Shayari 2 Line in Hindi को अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें।

1 thought on “मिस यू शायरी किसी को याद करने वाली 2 लाइन शायरी”

  1. काश
    माझी पत्नी है चाहे वो डॉक्टर हो या कांग्रेस किसानों को उनकी निद्रा भाग है जय जवान जय किसान

    Reply

Leave a Comment