क्या आप भी बहुत दिन से किसी को याद कर रहे हो और उनकी याद में कुछ शायरी ढुंढ रहे हो। तो आप एकदम सही जगह पर आये हो, हमने यहाँ पर बहुत अच्छी शायरी दी हैं।
हम सब अपनी जिंदगी में उस इंसान को बहुत याद करते हैं जो हमारे दिल के बहुत करीब होता है और जो आपके साथ हमेसा बात करता है और हमारे साथ काफी समय बिताता है।
जब वह इंसान आपसे दूर रहता है, तो आप उसको और उसकी हर बातों को बहुत याद करते हैं, और उसकी याद में आप बहुत ही दुखी रहते है। तो अगर आप भी अपने प्यार या करीबी दोस्त को याद करते है करते है, तो हम आपके लिए याद करने की शायरी लेके आये है।
पुरानी यादें शायरी 2 लाइन
जीवन का सब से खूबसूरत अनुभव होता है जब हम अपने प्यार को याद करते हैं। सच्ची मोहब्बत वाले लोग कभी भी अपने प्यार को भूल नहीं सकते। अगर आप भी किसी को याद कर रहे हैं, तो यहाँ कुछ शायरी पढ़ें जो आपके जज्बातों को अदा करेगी और आपकी भावनाओं को बयां करेगी।
जब तेरी यादे ज़िन्दगी से भरी होती हैं,
तो न जाने कितना समय गुज़र जाता है।
वो यादें कुछ ऐसे आते हैं,
जैसे उनसे बात जारी हो गयी है।
आज बारिश में चलते वो पानी याद आया,
साथ मे तेरे वो भीगना याद आया,
बस यू ही खो गया था पुरानी यादों में आज मै,
बस उन पुरानी यादों मे वो बिछड़ा प्यार याद आया।
जिंदगी का दौर तो चलते रहेगा आगे,
थोड़ा थम पीछे तो देखो वो पुरानी यादों का लम्हे,
अभी भी याद करता है तुम्हे और पुराणी यादे।
दर्द में डूबे गीत की ताल लिख रहे हैं,
तेरी पुराणी याद में डूबे हम कलम से शायरी नहीं,
अपने दिल का हाल लिख रहे हैं।
कल भी आजमाया ऐ जिंदगी तुझे,
आज भी आजमा रहा हु,
बस थोड़ा पुरानी यादों के सहारे मे जी रहा हु।
Best I Miss You 2 Line Shayari
जब आप वास्तव में किसी को याद करते हैं, तो उन्हें बताने का एक विशेष तरीका होना जरुरी होता है। यहीं से मिस यू शायरी आपके काम में आती है। निचे हमने बहुत ही दर्द वाली याद करने की शायरी का एक समूह दिया है जिसका उपयोग आप अपनी प्रेमिका, प्रेमी, पति या पत्नी को यह बताने के लिए कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।
याद तो सिर्फ उन पलों की आती है,
खुशियाँ बंटने के लम्हे कहाँ जाते हैं।
कुछ पल उनके संग बिताने चाहते हैं,
वोह न जाने हमें कितने याद आते हैं।
काश तुम्हें मेरा ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
ना वक़्त देखे ना बहाना, बस चली आये।
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
और हमारी तोड़ी याद दिला जाये।
तुम्हारे जाने के बाद, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं,
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।
आज उसने हाल नहीं पूछा, तो तबीयत जरा खराब है,
साकी और पिला मुझे ये बॉडी नशे का तलबगार है।
ऐसा नही कि, मेरे इन्तजार की उन्हें खबर नही,
लेकिन तड़पाने की आदत तो उनकी फितरत में शुमार है।
मेरा दिल तेरी धड़कन से मिल रहा है,
तेरे प्यार का जुनून मेरे अल्फाजो में बोल रहा है।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती।
आंखें बंद करूं तो नजर तुम आती हो,
और खुली रखूं तो तेरी याद मुझे तड़पा जाती है,
मिस यू यार।
इश्क़ का सारा दर्द अपने दिल में रखता हूं,
तेरी मोहब्बत की यादो को अपनी रूह में रखता हूं, Miss You.
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो।
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो दूर जाती नहीं।
मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई,
जहा भी देखु बस देखती है तन्हाई।
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद भाती हैं।
याद शायरी
इस टूटे दिल में तेरी याद और आंखों में नमी है,
मेरी जिंदगी में बस एक तेरी ही कमी है।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह कर,
अब भगवान जाने तेरी याद है या दिल मेरा।
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।
Yaad Shayari in Hindi 2 Line
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है,
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे!
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
जाते-जाते आप इतना काम कर देना मेरा,
याद का सारा सर-ओ-सामाँ जलाते जाइए।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
तेरी याद आ रही है शायरी
बहुत रोयेगी जिस दिन।, मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था, जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।
रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम।
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं।
हमसे दूर जाओगे कैसे यार,
अपने दिल से हमें भुलाओगे कैसे।
आई मिस यू मैसेज
- आप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और मैं हर समय आपके बारे में सोचता हूं। जब भी हिचकी आती है तो तेरी याद आती है। लेकिन अगर तुम मुझे नहीं बताओगे कि तुम भी मेरे बारे में सोच रहे हो, तो शायद मुझे पता न चले।
- तुमसे तो तुम्हारी याद अच्छी है, कम से कम वो मेरा कभी साथ तो नहीं छोड़ती।
- भले ही तुमसे बात न हो, हम लगातार आपके बारे में सोचते हैं और आपके प्रति गहरा प्यार रखते हैं।
यहाँ पढ़े:
- Sad Shayari 2 Line in Hindi
- Bewafa Shayari in Hindi
- Life 2 Line Shayari on in Hindi
- Instagram 2 Line Shayari
- 2 Line Alfaaz Shayari
- 2 Line Shayari in Hindi
आप सभी दोस्तों को आज का हमारा नया पोस्ट मिस यू शायरी पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा। यह पोस्ट विशेष रूप से हमारे प्यारे दोस्तों के लिए है जो अपने किसी खास को याद कर रहे है।
मुझे आशा है कि आप सभी को आज की हमारी शायरी पढ़ने में आनंद आएगा। इन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें।
काश
माझी पत्नी है चाहे वो डॉक्टर हो या कांग्रेस किसानों को उनकी निद्रा भाग है जय जवान जय किसान