Baat Nahi Karne Ki Shayari | जब कोई बात नहीं करता तो उसके लिए शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari: एक रिश्ते में कई बार ऐसा होता है जब आपका करीबी इंसान से बात करने का बिलकुल मन नहीं होता।

कभी कभी तो आपका प्यार आपसे बात नहीं कर करता है क्युकी वो अपने नाराज हो रखा है ऐसे में आप उनको अपने दिल की भावनाओ को शायरी के जरिये समझा सकते है।

आज के इस लेख में हमने आपके लिए बेहतरीन बात नहीं करने की शायरी शेयर की है, आप इनको अपने दोस्तों को या प्यार को भेज सकते हो जो आपसे बात नहीं कर रहे है।

Baat Nahi Karne Ki Shayari

कभी-कभी कोई अपना हमसे बात नहीं करना चाहते हैं और उसकी याद में हम जी नहीं पाते है और बहुत ही ज्यादा अकेलापन महसूस करते है। निचे हमने आपको ऐसी हिंदी शायरी दी है जो उनको बताएगा की उनके बात न करने से आप कैसा महसूस करते हैं।

हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा!

कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है!

Baat Nahi Ho rhi Shayari

दूरियां तो तब बढ़ने लगी,
जब तुम मेरे फ़ोन आने का नहीं,
बल्कि फ़ोन काटने का इंतज़ार करने लगे।

Baat Nhi Karne Ki Shayari

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
मेरा दिन नहीं गुजरता और नींद नहीं आती।

Baat Nahi Karne Ki Shayari

बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा,
उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा।

Baat Nahi Karne Status Photo

अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता,
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता।

कभी किसी से बात करने की आदत मत डालो,
क्योंकि अगर वह बात करना बंद कर दे,
फिर जीना मुश्किल हो जाता है यार।

फ़ोन करू तो उठती नहीं
वेट करू तो आते नहीं,
मजेदार बाते करे तो मुस्कुराते नहीं,
क्या इतनी नफरत करते हो मुझसे।

मैं नहीं जानता कि तुम्हें कैसे प्यार करना है
कि आप हमसे बात भी नहीं करना चाहते।

वैसे तो ख़तम हो गया है सब कुछ,
पर पता नहीं क्यों अभी भी उसकी बोहोत याद आती है,
और जब याद आती है मुझे रुलाके जाती है।

Dil का हाल बताना नहीं आता,
किसी को तड़पाना नहीं आता,
आपकी आवाज़ सुनना चाहते है,
मगर बात करने का कोई बहाना नहीं आता।

जब कोई दोस्त, परिवार वाले या आपका लव आपसे किसी बात पे नाराज हैं और आपसे बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता तो ऐसे में आप उनको बात करने के लिए जबरदस्ती ना बोले l आप उनको ये नाराजगी वाले स्टेट्स शायरी उनको भेजे ताकि वो जान सके आप उनसे बात करने के लिए तड़प रहे हो|

बहाना बनाते हो बात न करने का आप,
सच तो नहीं की तुम्हारा हमसे जी भर गया है!

जब चाहे याद किया जब चाहे भुला दिया,
बहुत अच्छे से जानते है वो हमें बहलाने का तरीके,
जब चाहे हँसा दिया जब चाहे रुला दिया।

आपको बात करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे
ख़्वाहिश होती तो तुम्हारा दिल भी बात करना चाहता !

बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी

वक़्त मिले तो याद करते हो, दिल करे तो बात करते हो,
एक जमाना था के तुम हमारे बिना एक पल रहे नहीं पाते थे,
और अब ज़माने बाद तुम हमें याद करते हो।

मैंने भी किसी को परेशान करना छोड़ दिया है,
जिसे अपनी मर्जी ना हो उसे बात करने के लिए क्या मजबूर किया जाए!

कॉल नहीं कर सकता,
संदेश नहीं भेज सकते,
लेकिन मैं एक काम कर सकता हूँ,
मैं तुम्हें अपने दिल से याद तो कर सकता हूँ।

मैं ये समझने के लिए तैयार हूँ,
के हम रोज रोज बात नहीं कर सकते,
पर तुम्हे भी ये समझना पड़ेगा,
की मेरा दिल तरसता हैं तुमसे बात करने के लिए।

बात न करने से मोहब्बत ख़तम नहीं होती,
मोहब्बत तो तब ख़तम होती हैं जब,
दिल को सबर आ जाता हैं एक दूसरे के बिना।

न जाने खूबसूरत जिंदगी को किसकी नज़र लग गयी,
जो रोज़ बात किआ करते थे आज वो याद भी नहीं करती।

जिसका एक कॉल आजाने से दिल खिल उठता था,
जिसका एक मैसेज आजाने से चहरे पे हसी छा जाती थी,
आज इंतजार करते करते पूरा दिन चला जाता हैं।

अब बात तो करनी है मगर बात ही नहीं करनी,
और किसी से नहीं खफा मैं मुझे बस तेरे साथ ही नहीं करनी।

देती रही वो बात बात पर बात ना करने की धमकियां,
बस उसकी इसी बात ने मेरी नाक में था दम किया।

न जाने ये केसा प्यार है,
जिससे बात नहीं होती,
बस उसीका फ़िक्र लगी रहती हैं।

बात तो आज भी होती हैं रात भर,
पर फर्क सिर्फ इतना हैं,
पहले तुझसे होती थी और अब खुद से।

Baat Nahi Karne Ki Status

न कॉल करूँगा न मैसेज और न ही ब्लॉक करूँगा,
बस चुप चाप तुमसे दूर हो जाऊंगा,
बहुत दूर हो जाऊंगा अब खुश रहना मेरे बगैर।

पहले दिल में मेरी जगह बनाई,
फिर आपने मुझे आदत लगाई,
जरुरत बन गई जब वो जिंदगी में हमारी,
तब जाकर उन्हें मजबूरिया याद आई।

चलते-चलते अचानक पीछे मुड़कर देखा,
कुछ यादें मुस्कुरा रही थी तो कुछ रिश्ते मर रहे थे।

सोचा था कोई आखरी सांस तक चाहेगा हमें,
पार अजीब किरदार रहा चाहत का मेरी जिंदगी में,
जिसने भी चाहा बस आपने मतलब तक चाहा।

मेरे से बात मत करो,
ऐसा कहकर वो फोन कॉल काट देते हैं,
मैं उनको फिर कॉल करके मनाऊं उनको,
तो मेरी फ़ोन कॉल का इंतजार करते हैं।

जहां कदर ना हो वहां बात करना फिजूल है,
फिर वो किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

उनकी अपनी इच्छा है, वे हमसे बात नहीं करते हैं,
पर ये हमारा पागलपन है, उनसे बात करने का इंतज़ार करते है!

यह भी पढ़ें:

तो आपको मेरे ये Baat Nahi Karne Ki Shayari कैसे लगी है? अगर आपको ये शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें। मुझे यकीन है बात नहीं करने की शायरी को पढ़कर आपको अच्छा महसूस होना चाहिए।

कभी भी आपको किसी को आपसे बात करने के लिए फोर्स नहीं करना चाहिए ये तो दिल की बात हैं जो जिसको अच्छा लगा है उस से ही बात करना पसंद करता हैं|

Leave a Comment