Dard Bhari Shayari in Hindi | रूला देने वाली सबसे दर्द भरी शायरी

आज में आपके साथ रूला देने वाली सबसे दर्द भरी शायरी लेके आया हु, जिनको पढ़ के आपको जरूर आपके प्यार की या जिसको आप सबसे जायदा मोहब्बत करके है उनकी याद आ जायगी। या आप इन शायरी सन्देश को आपके प्यार के साथ साँझा कर सकते है और उनको बता सकते है की आप उनको कितना याद आते हो।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

यहाँ पर आप कुछ दर्द भरी शायरी दी हुयी है जब कोई किसी को छोड़कर चले जाता है तो दिल बहुत रोटा है और उनको याद करता है तब आप ये शायरिया पढ़ सकते है।

रोती हुई आँखे कभी, झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं, जब कोई अपना दर्द देता है!

Dard Se Bhari Shayari

दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर ना आने देते हैं हम।

Dil Ka Dard Shayari

तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह।

 

दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज,
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा।

 

ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।

Gam Bhari Shayari

निचे मेने रुलाने वाली शायरी फोटो शेयर की है आप इनको आसानी से डाउनलोड कर अपने किसी चाहने वालो को या जिसके लिए आप रट हो उनको भेज सकते हो।

आप दर्द भरी प्रेम शायरी हिंदी में इसलिए खोज रहे हैं क्योंकि आप अपने प्यार में दर्द का अनुभव कर रहे हैं। यह सच है क्योंकि प्यार जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है जहां व्यक्ति को आमतौर पर खुशी मिलती है। हालाँकि, हिंदी में प्रेम शायरी की आपकी खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि आपको प्यार में ख़ुशी नहीं मिल रही है, बल्कि आप दर्द का अनुभव कर रहे हैं।

दर्द में भी आप मुस्कुराना सीख गए,
मतलब आप अच्छे से जीना सीख गए।

 

पत्थर की दुनिया भावनाएँ नही समझती,
और वो मेरे दिल में क्या है ये बात नही समझती।

Gam Bhari Shayari

उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया, मोहब्बत के सिवा सब करता हु।

Dard Bhari Shayari

सबसे दर्द भरी शायरी

जो नींद चुराते है वो कहते है की सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही चिंता है तो हमारे होते क्यों नहीं।

Rula Dene Wali Shayari

बहुत दर्द होता है उस इंसान का याद आना,
जो हमें गलती से भी याद नहीं करता।

Dard Wali Shayari

मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो,
अपने से जायदा किसी और को प्यार करते है।

 

मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी।

Dard Bhari Status Shayari Photo

चाहते नहीं थे उनसे दूर होना,
पर दूरिया इतनी थी की मिटाई ना गयी।

Duriya Dard Shayari

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को ताज़ा कर देता है,
कौन चाहता है मोहब्बत से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है।

 

सफ़र भी तुमने कराया था मोहब्बत की कश्ती पे,
अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे डूबता हुआ भी देख।

 

टूट गया अब दिल, बवाल क्या करे,
खुद ही पसंद किया था, अब सवाल क्या करे।

 

इतना परेशान ना कर ए जिंदगी,
हम कोनसा बार बार यहा आने वाले है।

 

जिंदगी में एक मुकाम पर इंसान बेबस हो जाता है,
जब किसीका हो कर भी उसका हो नहीं सकता।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

यु रात को जागना हर किसी को नहीं आता,
उसके लिए टूटा हुआ दिल होना चाहिए।

 

बदलें नही हैं हम मेरी भी कुछ अधूरी कहानी है,
अब बुरे बन गए, ये सब अपनो की मेहरबानी है।

 

रिश्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखते हो,
किस हाल में जिन्दा हु ये खबर क्यों रखते हो।

 

शीशा के सामने हस्ता हुवा पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और हंसता चेहरा पकड़ा गया।

 

मैं दूर से तौबा कर लूंगा अगर कोई तुमसे मिला कभी,
तुम दया जरा सा खालेना अगर कोई हम सा मिले कभी।

Dard Wali Shayari

दोस्तों, प्यार में ख़ुशी तो मिलती है, लेकिन जब हमारा दिल टूटता है, तो दर्द और भी अधिक होता है। हमे ऐसा महसूस होता है जैसे हमारे अंदर कुछ पूरी तरह से टूट गया है। और यह तब और भी बुरा होता है जब सामने वाले को इसकी परवाह नहीं होती कि हम कैसा महसूस करते हैं। अगर आपके साथ भी हुवा है तो आपके लिए निचे Dard Wali Shayari दी हुयी है।

छोड़ कर जाने वालों ने ये सिखाया,
की आने वालों को औकात में रखना।

 

हर दिन उसको हम ये वादा उनसे किया था,
भी वादा निभा रहे हैं और वो इसी वादों पे हमारे हस रहे है।

 

भुलाया उनको जाता हैं जो दिमाग में बसते हैं,
दिल में बसने वालो को भूलना नामुमकिन होती हैं।

 

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

 

अधूरा ही रहा मेरा हर सफर,
कभी खो गया रास्ता, कभी हमसफ़र।

 

इस मोहब्बत के बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसा आबाद हुए, और कुछ हम जैसा बर्बाद।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

इस दुनिया में प्रवेश करने पर, एक व्यक्ति को सबसे पहले जिन व्यक्तियों से स्नेह होता है, वे उसके माता और पिता होते हैं। इसके बाद, हम अपने परिवार से प्यार करने लगते हैं।

हालाँकि, जैसे-जैसे व्यक्ति परिपक्व होता है, प्रेम की परिभाषा में परिवर्तन आता है। वो फिर अपने दोस्तों को या फिर किसी को प्यार करने लगता है। पर जब वही उसका प्यार उसको धोखा देता है तो फिर उसका दिल टूट जाता है और आपका भी अगर किसी ने दिल तोडा है तो यहाँ पर आप शायरी पा सकते है।

न जाने कैसा इश्क़ करते है हम,
जो हमारा नहीं होगा उसपे ही मरते है हम।

 

लोग कहते हैं समझो तो खामोशिया भी बोलती हैं,
मैं बरसो से खामोश हु और वो बरसो से बेखबर।

 

प्यार गुनाह हैं तो होने न देना,
प्यार खुदा हैं तो खोने न देना,
करते हो प्यार किसी से तो,
उसे कभी रोने न देना।

दुख भरी शायरी

मन तो बहुत करता है मुस्कुराने और गाने का,
लेकीन बिता हुआ कल फिर से रुला देता है।

 

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे,
हुई थी, मोहब्बत, मगर जिससे हुई,
हम उसके काबिल न थे।

 

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।

Dardnak Shayari

करा लूँ में अपने हर दर्द का इलाज,
जो डॉक्टर तुम मेरी हो जाओ तो।

 

आंसू तन्हाई में निकलते है,
झूठी हंसी के लिए तो महफिले बहुत है।

 

दिल में दर्द होता है तो आंसू निकलते है,
पर उन आंसुओ के साथ दर्द ना निकले तो।

 

बीते कुछ दिनों में इतना टूट गया हूँ मैं,
मानो कांच के टुकड़ो के साथ चकनाचूर हो गया।

Dil ka Dard Shayari

दिल के दर्द को हिंदी शायरी की सहायता से अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका हैं। निचे आप कुछ दर्द शायरी का चयन कर सकते है, जिसे आप व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते है या आपके फेसबुक दोस्तों को भेजा सकते है।

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत देर तक साथ रहता है।

 

हुई मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला है,
खबर ना थी की गुनाहों की सजा की शुरुवात है।

और पढ़े:

अगर आपको मेरे ये पोस्ट Dard Bhari Shayari in Hindi पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करे। और नयी नयी शायरी के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूरत आये।

दर्द भरी शायरी क्या है?

जब भी हम कुछ अच्छा नहीं महसूस करते तो हम ऐसी शायरी ढूंढते है जिसमें बहुत ही दर्द हो और उस को हम किसी को तो शेयर कर सके।

दिल टूट जाने पर सबसे दर्द भरी शायरी क्या है?

उस के सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं, आँखों में वह नमी है जोह बरसात में नहीं, पाने की उससे कोशिश बहुत की मगर, शायद वह एक लकीर मेरे हाथ में नहीं.

क्या फायदे है Dard Bhari Shayari के?

गम से भरी शायरी हम तब ढूढ़ते है जब हमारा दिल बहुत उदास हो और किसी को बहुत याद कर रहा हो। ऐसी शायरी आप को अपने प्यार को भेजनी चाहे ताकि वो आपके दिल के दर्द हो समझा पाए।

12 thoughts on “Dard Bhari Shayari in Hindi | रूला देने वाली सबसे दर्द भरी शायरी”

  1. पियार अपने मा बाप के अलावा किसी से ना करना मां बाप जिंदगी देते हैं
    बाकी सब जिंदगी बर्बाद कर देते हैं

    Reply
  2. इस मुकुराहट के पीछे एक चीख है,
    मत पूछो हमसे हमारा हाल हम ठीक हैं

    Reply
  3. इस मुकुराहट के पीछे एक चीख है,
    मत पूछो हमसे हमारा हाल हम ठीक हैं

    Reply

Leave a Comment